गुजरात: कथा शिविर में लगी आग 3 छात्राओं की मौत, कई घायल

गुजरात के राजकोट में राष्ट्र कथा शिविर में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं।

गुजरात के राजकोट में राष्ट्र कथा शिविर में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
गुजरात: कथा शिविर में लगी आग 3 छात्राओं की मौत, कई घायल

गुजरात के राजकोट में राष्ट्र कथा शिविर में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं।

Advertisment

उपलेटा के प्रांसला में स्वामी धर्म बंधुजी के कथा शिविर में लग गई। इस आयोजन में हज़ारो बच्चियां हिस्सा ले रही थीं।

इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इन लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग बुझाने कि लिये दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच हैं।

आग में फंसे लोगों को निकालने का काम चल रहा है।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल रहा है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है।

और पढ़ें: लाल किला हमला: संदिग्ध आतंकी के परिजनों ने कहा- बेगुनाह है कावा

Source : News Nation Bureau

News in Hindi gujarat Fire breaks at religious congregation Rashtra Katha Shibir Pransla
Advertisment