गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान करने के इच्छुक किन्नर शायद मतदान नहीं कर सकेंगे। सूरत के गोदादरा क्षेत्र के किन्नरों ने दावा किया है कि वे आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में मतदान नहीं कर सकेंगे क्योंकि न ही उनके पास मतदाता पहचान पत्र हैं और न ही कार्ड बनवाने में उन्हें किसी प्रकार की कोई मदद मिल रही है।
सूरत में रहने वाले किन्नर पायल कुमार का कहना है कि उन लोगों में सिर्फ वही इकलौती हैं जिनके पास वोटर कार्ड है और उनके कार्ड पर भी जेंडर वाले कॉलम में महिला लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि वह किन्नर हैं और उनके दस्तावेजों पर महिला लिखा होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उनके साथ रहने वाली एक और किन्नर खुशबू ने बताया कि उनके पास आधार कार्ड है लेकिन वोटर कार्ड नहीं है। यहीं नहीं अधिकारियों के पास जाने पर निराशा हाथ लगती है। बाकियों की तरह वोट देना का अधिकार उन्हें भी है और वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: राहुल दूसरे दिन गांधीनगर की करेंगे यात्रा
इन किन्नरों की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। कोई भी वोटर कार्ड बनवाने में इनकी मदद को आगे नहीं आ रहा है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या विधानसभा चुनाव में किन्नरों के मत का कोई महत्व नहीं है और क्या वे मतदान नहीं कर पाएंगे।
गुजरात में दो चरणों 9 और 14 दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, 18 दिसंबर को वोटो की गिनती होगी।
यह भी पढ़ें: 26/11 जैसे हमलों को रोकने के लिए ISRO की मदद से तटीय सीमा की होगी सुरक्षा- गृह मंत्रालय
Source : News Nation Bureau