गुजरात चुनाव 2017: पीएम मोदी 10,000 कार्यकर्ताओं से फोन पर करेंगे बात, आज थमेगा पहले चरण का प्रचार

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार के आखिरी दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 10000 सदस्यों से फोन पर बात कर समस्याओं को सुनेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव 2017: पीएम मोदी 10,000 कार्यकर्ताओं से फोन पर करेंगे बात, आज थमेगा पहले चरण का प्रचार

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार के आखिरी दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 10000 सदस्यों से फोन पर बात कर समस्याओं को सुनेंगे।

Advertisment

पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को होगा और उसके लिये प्रचार आज शाम थम जाएगा। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिये गुजरात के चुनाव अहम हैं।

खासकर प्रधानमंत्री मोदी के केंद्र की राजनीति में आने के बाद उनके लिये ये चुनाव प्रतिष्ठा का विषय है कि पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी करे।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने जा रहे राहुल गांधी के लिए ये चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है। पार्टी की राजनीतिक स्थिति काफी खराब है और पंजाब को छोड़कर चुनावों में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

राज्य के पहले चरण के चुनाव के लिये 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण के चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के भाग्य का भी फैसला होना है।

और पढ़ें: न्यूज नेशन पोल सर्वे: महज 37-47 सीटों के बीच सिमट सकती हैं कांग्रेस

बीजेपी ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री 'ऑडियो ब्रिज' तकनीक की सहायता से पार्टी कार्यकर्ताओं से फोन पर बात करेंगे।

दीपावली पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में पार्टी के 23000 कार्यकर्ताओं से फोन पर संवाद किया था।

राज्य के दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। 18 दिसंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा होगी।

और पढ़ें: अमेरिका ने यरुशलम को माना इज़राइल की राजधानी

Source : News Nation Bureau

PM modi Gujarat elections 2017 BJP
      
Advertisment