गुजरात चुनाव : पीएम मोदी पूरा करेंगे रैलियों का दोहरा शतक, क्या बीजेपी को मिल सकेगी 150 सीटें

गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे है। गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी 40 से ज्यादा रैलिया करने वाले है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव : पीएम मोदी पूरा करेंगे रैलियों का दोहरा शतक, क्या बीजेपी को मिल सकेगी 150 सीटें

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे है। गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी 40 से ज्यादा रैलिया करने वाले है।

Advertisment

आपको बता दें कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में 17 राज्यो में चुनाव हुए हैं। जहां आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम ने इन राज्यो में 170 से ज्यादा रैलिया की।

इन 170 रैलियों में से पीएम ने सबसे ज्यादा 243 सीटों वाले राज्य बिहार में की है। बिहार चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने 31 रैलिया की जिसका नतीजा ये हुआ की आज बिहार में बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार है।

बिहार के बाद नरेंद्र मोदी ने यूपी और महाराष्ट्र के चुनावों में भी इसी तरह रैलियां की थी जिनके दम पर बीजेपी ने अकेले ही इन राज्यों में भारी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- कर्मभूमि में निकाय चुनाव हारी; गुजरात में भी होगा सफाया

2014 के बाद पीएम मोदी की राज्य दर रैलियां

  • बिहार- 31
  • महारष्ट्र 27
  • UP - 24
  • हरियाणा - 11
  • जम्मू कश्मीर - 6
  • झारखण्ड- 14
  • दिल्ली - 5
  • तमिलनाडु- 4
  • बंगाल- 10
  • केरल- 3
  • आसाम - 8
  • पंजाब- 4
  • गोवा - 3
  • मणिपुर - 3
  • उत्तराखंड - 4
  • हिमाचल - 5

गुजरात चुनाव को लेकर पीएम मोदी अब तक 11 रैलियां कर चुके है। चुनाव घोषित होने के पहले भी मोदी 10 बार गुजरात आ चुके हैं। 

राहुल का चौथा सवाल, कॉलेजों की महंगी फीस से कैसे होगा New India का सपना साकार

रणनीति के अनुसार गुजरात चुनाव के दोनों चरणों में पीएम मोदी 40 से ज्यादा रैलियां करने वाले है ताकि यूपी और बिहार की तरह गुजरात मे भी बीजेपी को जीत मिल सके।

गौरतलब है कि गुजरात पीएम का होम स्टेट है, लेकिन केंद्र में जाने के बाद गुजरात सरकार विफल साबित हुई।

आनंदीबेन ओर विजय रुपाणी दोनों जनता को बीजेपी के साथ नही जोड़ पाए, जिसके फलस्वरूप राज्य में हर ओर असंतुष्टि देखने को मिली। राज्य में कई आन्दोलन देखने को मिले जिसमे पाटीदार सबसे प्रमुख आंदोलन रहा।

ऐसे में अब गुजरात मे बीजेपी को सम्मान जनक सीटें दिलवाने का जिम्मा खुद नरेंद्र मोदी ने उठाया है।

यह भी पढ़ें : IND vs SL : जब क्रिकेट के इतिहास में पहली बार प्रदूषण की वजह से रुका मैच

Source : News Nation Bureau

can BJP win in Gujarat News in Hindi congress BJP Anandi Ben Patel Gujarat elections 2017 PM modi Gujarat assembly elections Vijay Rupani Modi host 40 rallies
      
Advertisment