गुजरात चुनाव 2017: CM रूपाणी बोले- अहमद पटेल के अस्पताल से जुड़े थे आतंकी, कांग्रेस ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल पर गंभीर आरोप लगाया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव 2017: CM रूपाणी बोले- अहमद पटेल के अस्पताल से जुड़े थे आतंकी, कांग्रेस ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि है कि भरूच से गिरफ्तार किये गए आतंकियों में एक आतंकवादी अहमद पटेल के संचालन में चल रहे अस्पताल में काम करता था।

Advertisment

मुख्यमंत्री रुपाणी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल से सफाई मांगी है। हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। 

अहमद पटेल ने कहा, 'मेरे ऊपर बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों को चुनाव को ध्यान में रखकर राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।'

और पढ़ें: गुजरात चुनाव: CM रूपाणी बोले- अहमद पटेल के अस्पताल से जुड़े थे आतंकी

कांग्रेस नेता ने कहा, 'मेरी पार्टी और मैं आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए गुजरात एटीएस की तारीफ करता हूं। साथ ही आतंकियों के खिलाफ कड़ी और जल्द कार्रवाई करने की मांग करता हूं।'

रुपाणी ने कहा कि अहमद पटेल के अस्पताल अंकलेश्वर के सरदार पटेल अस्पताल में काम करता था और उसने गिरफ्तारी के दो दिन पहले ही नौकरी से इस्तीफा दिया था।

हाल ही में गुजरात एटीएस ने भरूच से आईएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आतंकियों ने कहा है कि वो हिंदू धर्मगुरुओं और यहूदी स्थलों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

और पढ़ें: US की चेतावनी, पाक आतंकियों के खिलाफ करे कार्रवाई, नहीं तो हम निपटेंगे

मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि इस अस्पताल का संचालन अहमद पटेल हाथ में था और इस अस्पताल के ट्रस्टी भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2016 में अहमद पटेल ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी आमंत्रित किया था।

और पढ़ें: स्पेन से अलग देश बना कैटेलोनिया, संसद ने लगाई मुहर

Source : News Nation Bureau

Ahmed Patel congress BJP ISIS terrorist Gujarat elections 2017
      
Advertisment