/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/28/31-VijayRupani.jpg)
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि है कि भरूच से गिरफ्तार किये गए आतंकियों में एक आतंकवादी अहमद पटेल के संचालन में चल रहे अस्पताल में काम करता था।
मुख्यमंत्री रुपाणी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल से सफाई मांगी है। हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।
अहमद पटेल ने कहा, 'मेरे ऊपर बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों को चुनाव को ध्यान में रखकर राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।'
और पढ़ें: गुजरात चुनाव: CM रूपाणी बोले- अहमद पटेल के अस्पताल से जुड़े थे आतंकी
कांग्रेस नेता ने कहा, 'मेरी पार्टी और मैं आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए गुजरात एटीएस की तारीफ करता हूं। साथ ही आतंकियों के खिलाफ कड़ी और जल्द कार्रवाई करने की मांग करता हूं।'
Allegations put fwd by BJP completely baseless.Request matters of national security not be politicised keeping elections in mind:Ahmed Patel pic.twitter.com/XB0YtfWqrI
— ANI (@ANI) October 27, 2017
रुपाणी ने कहा कि अहमद पटेल के अस्पताल अंकलेश्वर के सरदार पटेल अस्पताल में काम करता था और उसने गिरफ्तारी के दो दिन पहले ही नौकरी से इस्तीफा दिया था।
If Ahmed Patel was a patron of hospital from where 2 suspected ISIS terrorists were arrested then should he be not held responsible: Guj CM pic.twitter.com/tYOQn8gCAI
— ANI (@ANI) October 27, 2017
हाल ही में गुजरात एटीएस ने भरूच से आईएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आतंकियों ने कहा है कि वो हिंदू धर्मगुरुओं और यहूदी स्थलों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
और पढ़ें: US की चेतावनी, पाक आतंकियों के खिलाफ करे कार्रवाई, नहीं तो हम निपटेंगे
मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि इस अस्पताल का संचालन अहमद पटेल हाथ में था और इस अस्पताल के ट्रस्टी भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2016 में अहमद पटेल ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी आमंत्रित किया था।
और पढ़ें: स्पेन से अलग देश बना कैटेलोनिया, संसद ने लगाई मुहर
Source : News Nation Bureau