/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/24/89-hardik.jpg)
हार्दिक पटेल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर हार्दिक पटेल ने स्थिति साफ करते हुए कहा है कि होटल में उनकी राहुल गांधी से कोई मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने कहा है कि जब भी उनकी मुलाकात होगी वो सबको बता कर होगी।
हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके कहा है कि जब वो राहुल गांधी से मिलेंगे तब पूरे देश को बताकर मिलेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया है, 'में राहुल गांधी जी से नहीं मिला लेकिन जब मिलूँगा पूरे हिंदुस्तान को बता के जाऊँगा !! उनके अगले गुजरात दौरें पर हम मिलेंगे !! भारत माता की जय।'
उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का एजेंट बताने वाले लोग खुद बीजेपी के एजेंट हैं।
उन्होंने कहा, 'जो लोग मुझे कोंग्रेस का एजेंट कहते है वो ख़ुद भाजपा के एजेंट हैं।मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की भाजपा के लोग क्या बोलते हैं।'
हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर जासूसी का आरोप लगाते हुए पूछा कि पांच सितारा होटल का सीसीटीवी फुटेज क्यों और कैसे लीक हुआ।
में राहुल गांधी जी से नहीं मिला लेकिन जब मिलूँगा पूरे हिंदुस्तान को बता के जाऊँगा !! उनके अगले गुजरात दौरें पर हम मिलेंगे !! भारत माता की जय
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 24, 2017
जो लोग मुझे कोंग्रेस का एजेंट कहते है वो ख़ुद भाजपा के एजेंट हैं।मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की भाजपा के लोग क्या बोलते हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 24, 2017
उन्होंने ट्वीट कर पूछा, 'अपने ह्रदय पर हाथ रखें और बोलें की मेनें कोई गुनाह नहीं किया तो फिर पाँच सितारा होटल के CCTV फ़ुटेज लीक कैसे ???'
साथ ही हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मिस्डकॉल से सदस्य बनाने वाली पार्टी अब पैसे देकर लोगों को पार्टी का सदस्य बना रही है।
उन्होंने कहा, 'विश्व की सबसे बडी मिसकॉल पार्टी को अपना सदस्य बनाने के लिए अब 1करोड देना पड रहा हैं।'
विश्व की सबसे बडी मिसकॉल पार्टी को अपना सदस्य बनाने के लिए अब 1करोड देना पड रहा हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 24, 2017
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us