Advertisment

गुजरात चुनाव प्रचार में कूदे मनमोहन सिंह, नोटबंदी को बताया संगठित लूट

कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राज्य के छोटे व्यापारियों से चर्चा कराने की योजना तैयार की है। ताकि जीएसटी से व्यापारियों और अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान के बारे में बताया जा सके।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव प्रचार में कूदे मनमोहन सिंह, नोटबंदी को बताया संगठित लूट

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नोटबंदी और जीएसटी को बड़ा मुद्दा बना रही है। पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राज्य के छोटे व्यापारियों से चर्चा कराने की योजना तैयार की है। ताकि जीएसटी से व्यापारियों और अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान के बारे में बताया जा सके।

गुजरात में ज्यादातर संख्या व्यापारियों की है और जीएसटी से व्यापारियों को हो रही समस्याओं को कांग्रेस बड़ा मुद्दा बना रही है। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री मोनमोहन सिंह को चुनावी अभियान में उतारकर कांग्रेस अपनी संभावनाओं को बेहतर करना चाह रही है।

इधर 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे हो रहे हैं और कांग्रेस इसे काला दिवस के रूप में मना रही है। इसके साथ ही मंगलवार को गुजरात के सूरत में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली भी है।

पटना में तंबाकू उत्पाद बेचने के लिये लेना होगा लाइसेंस

इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में सरदार पटेल स्मारक परिसर में छोटे व्यापारियों को संबोधित किया।

10 प्वाइंट्स में जानें मनमोहन सिंह के भाषण की मुख्य बातें:

1. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए नोटबंदी को एक संगठित लूट करार दिया। 

2. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री ने एक देश एक कर की पहल जीएसटी पर भी केंद्र सरकार को घेरा। 

3. मनमोहन सिंह ने जीएसटी को देश के कारोबारियों के लिए एक बड़ी आपदा बताया। 

4. पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अगर प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के संकल्प से प्रेरणा ली होती तो और एक देश एक कर जीएसटी लागू करने का प्रयास किया जाता, तो परिणाम अलग होता।'

हिमाचल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, पार्टियों ने झोंकी ताकत

5. मोदी सरकार की कोशिश बुलेट ट्रेन पर निशाना साधते हुए मनमोहन सिंह ने इसे एक असफल परियोजना बताया।  

6. मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी से जवाब-तलब के अंदाज में पूछा, 'क्या प्रधानमंत्री ने बुलेट ट्रेन से पहले ब्रॉड गेज रेलवे को बेहतर बनाने के बारे में सोचा?' 

7. केंद्र के रवैये पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'बुलेट ट्रेनों पर सवाल उठाने से क्या कोई विकास विरोधी हो सकता है?'

8. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'जीएसटी और डेमोनेटिसाइजेशन पर सवाल पूछने से क्या कोई टैक्स चुराने वाला हो जाता है?'

बीजेपी ने की 'गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान’ की शुरुआत

9. मनमोहन सिंह ने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि आमजन की कमर तोड़ने वाली घटना के कल एक साल हो जाएंगे

10. पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया में किसी भी लोकतंत्र ने नोटबंदी लागू नहीं की है।'

गुजरात में दो चरणों में चुनाव नौ दिसम्बर और 14 दिसम्बर को होंगे और वोटों की गिनती 18 दिसम्बर को होने के साथ ही परिणाम भी आएंगे।

और पढ़ें: बीजेपी करेगी 'गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान’ की शुरुआत

Source : News Nation Bureau

Gujarat Elections 2017: former PM Manmohan Singh interacts with traders on GST and noteban issue
Advertisment
Advertisment
Advertisment