गुजरात में चुनाव हैं और अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह अपनी नर्मदा परिक्रमा यात्रा गुजरात में प्रवेश कर रही है।
दिग्विजय सिंह ने 30 सितंबर से अपनी इस यात्रा की शुरुआत मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर स्थित ब्राहमण घाट से शुरू की थी।
केवडिया में सरदार सरोवर बांध के पास शूलपनेश्वर मंदिर पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो राजनीति के बारे में कोई चर्चा नहीं करेंगे।
दिग्विजय सिंह भले ही अपनी यात्रा को धार्मिक और आध्यात्मिक बता रहे हों लेकिन उनकी यात्रा को लेकर राजनीति होने की पूरी संभावना है।
वो अपनी यात्रा के दौरान राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे। ये वो इलाके हैं जहां आदिवासियों का प्रभाव अधिक है। उददाहरण के लिये नांदोड, डेडियापाड़ा, झगाड़िया और नेतरंग ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां 8 दिसंबर को वोटिंग होनी है।
और पढ़ें: अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर ही बनना चाहिये, दूसरा ढांचा नही: भागवत
दिग्विजय सिंह ने कहा कि गुजरात की जनता जानती है कि क्या गलत है और क्या सही है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग ऐसी सरकार चुनेंगे जो सच के साथ होगी और झूठे प्रचार में विश्वास न करती हो।
मध्य प्रदेश चुनावों के ठीक एक साल पहले परिक्रमा यात्रा हो रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा राजनीतिक नहीं बल्कि धार्मिक और आध्यात्मिक है।
और पढ़ें: बैडमिंटन : सिंधु हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं
Source : News Nation Bureau