/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/06/44-carmewani.jpg)
गुजरात विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया। हालांकि बीजेपी ने इस आरोप का खंडन किया है।
बानसकांठा के वडगाम सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं।
बानकांठा के एसपी नीरज बडगुजर ने कहा, 'उनके काफिले पर पत्थर से हमला किया गया। जिससे एक कार की खिड़की का कांच टूट गया, लेकिन इस हमले में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है। हम इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर रहे हैं और जो भी ज़रूरी होगा वो किया जाएगा।'
मेवानी ने कहा है कि बीजेपी उनसे डर गई है और इसलिये उन पर हमला किया जा रहा है।
ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा, 'दोस्तों आज मुझ पर बीजेपी के लोगोने तकरवाड़ा गांव में अटैक किया, बीजेपी भयभीत हो गयी है इसलिए ऐसी हरकत कर रही है पर में तो एक आंदोलनकारी हूँ, न डरूंगा न तो झुकुगा पर बीजेपी को तो हराऊंगा ही।'
#ShamefulAct#गंदी_राजनीति
दोस्तों आज मुझ पर बीजेपी के लोगोने तकरवाड़ा गांव में अटैक किया, बीजेपी भयभीत हो गयी है इसलिए ऐसी हरकत कर रही है पर में तो एक आंदोलनकारी हूँ, न डरूंगा न तो झुकुगा पर बीजेपी को तो हराऊंगा ही। pic.twitter.com/wOlLLfhFef— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 5, 2017
और पढ़ें: गुजरात में ओखी तूफान इफेक्ट, कई रैलियां रद्द, चुनाव आयोग चिंतित
उन्होंने एक और ट्वीट कर पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा, 'सादर प्रणाम - मैं भी गुजरात का बेटा हूं। मोदी जी दिल बड़ा रखा करो, छाती भले 56 इंच की हो या ना हो। जो जीत रहा हो उस पर हमला करवाओ, ये आइडिया आपका है या अमित शाह का? क्योंकि ये गुजरात की तो परंपरा है नहीं।'
#ShamefulAct#गंदी_राजनीति
दोस्तों आज मुझ पर बीजेपी के लोगोने तकरवाड़ा गांव में अटैक किया, बीजेपी भयभीत हो गयी है इसलिए ऐसी हरकत कर रही है पर में तो एक आंदोलनकारी हूँ, न डरूंगा न तो झुकुगा पर बीजेपी को तो हराऊंगा ही। pic.twitter.com/wOlLLfhFef— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 5, 2017
गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता जगदीश भवसार ने मेवानी के आरोपों को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस हमले से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा, 'ये आरोप निराधार हैं। हमारे मुख्यमंत्री(विजय रुपानी) ने कहा है कि हमें लोकतंत्र के इस त्योहार को बिना हिंसा के पूरे मनोयोग से मनाना चाहिये।'
मेवानी बीजेपी के विजय चक्रवर्ती के खिलाफ खड़े हैं। इस सीट पर निवर्तमान विधायक कांग्रेस के मणिभाई वाघेला हैं। हालांकि इस बार कांग्रेस ने इस सीट से किसी को खड़ा नहीं किया है।
और पढ़ें: अयोध्या विवाद के 25 साल, विकास के मोर्चे पर पिछड़ी 'राम' की नगरी
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us