गुजरात चुनाव 2017: बीजेपी ने जारी की 28 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, कई के बदले गए क्षेत्र

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीसरी सूची जारी की है। इस सूची में 28 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव 2017: बीजेपी ने जारी की 28 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, कई के बदले गए क्षेत्र

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीसरी सूची जारी की है। इस सूची में 28 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं।

Advertisment

इसके साथ ही पार्टी ने 182 सीटों वाले विधानसभा के लिए बीजेपी ने कुल मिलाकर अब तक 134 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया था। तय किये गए उन नामों में से सोमवार को तीसरी सूची में जारी कर दिया गया है।

जारी की गई सूची के में बीजेपी ने मोरबी कांति अमुतिया को टिकट दिया है। पटेल समुदाय अमुतिया का विरोध कर रही थी।

पार्टी ने पूर्व मंत्री सौरभ पटेल की सीट बदल दी है। अब वो वड़ोदरा के अकोटा की जगह बोटाड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

और पढ़ें: संसद सत्र न बुला, लोकतंत्र का गला घोंट रही मोदी सरकार: सोनिया गांधी

उसी तरह से राज्य के विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रमनलाल वोरा की सीट भी बदल दी गई है। अब वो इदार विधानसभा सीट से बदलकर डसाडा से मैदान में उतारा गया है। वो इदारा सीट से पांच बार विधानसभा में आ चुके हैं।

इस लिस्ट में विरेन्द्रसिंह जाडेजा का भी नाम है और उन्हें मांडवी विधानसभा क्षेत्र से उतारा गया है और उनके खिलाफ कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल होंगे।

यहां देखें लिस्ट: 

और पढ़ें: शिया वक्फ बोर्ड का प्रस्ताव, अयोध्या में बने मंदिर और लखनऊ में मस्जिद

Source : News Nation Bureau

BJP releases 3rd list of candidates Gujarat elections 2017 BJP
      
Advertisment