/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/21/33-RS-Surjewala-Congress-shankersinh-vaghela.jpg)
रणदीप सुरजेवाला और शंकर सिंह वाघेला (फाइल फोटो)
गुजरात के दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने उन पर करारा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि वाघेला गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष को हटाना चाहते थे इस कारण उन्होंने पार्टी छोड़ी है।
मीडिया से बातचीत के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी ने उन्हें निकाला नहीं है बल्कि उन्होंने खुद ही पार्टी छोड़ी है। उन्होंने कहा, 'वाघेला गुजरात कांग्रेस के वर्तमान प्रमुख को हटाना चाहते थे। एक पार्टी हमेशा व्यक्ति से बड़ी होती है।'
उन्होंने कहा, 'वाघेला के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया और न ही उन्हें पार्टी से निकाला गया है। यह सब निराधार बहस है। पार्टी छोड़ने का फैसला उनका खुद का है।'
No action was taken against Shankersingh Vaghela ji nor was he expelled.These are baseless arguments.Its his decision: RS Surjewala,Congress pic.twitter.com/C1PNfXWFA7
— ANI (@ANI_news) July 21, 2017
अंबिका सोनी के इस्तीफे की बात को लेकर सुरजेवाला ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'न तो इस्तीफा दिया है और न ही इस्तीफे का कोई सवाल है। अंबिका सोनी ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पार्टी की भार को कम करने की अपील की है।'
We completely quash the planted news regarding her (Ambika Soni) resignation: RS Surjewala, Congress pic.twitter.com/P6cpDRaJZI
— ANI (@ANI_news) July 21, 2017
बता दें कि गुजरात चुनाव से कुछ महीने पहले शुक्रवार को कांग्रेस को बड़ा झटका तब लगा जब गुजरात में पार्टी के दिग्गज नेता वाघेला ने पार्टी छोड़ने की ऐलान कर दिया।
इसे भी पढ़ेंः शंकर सिंह वाघेला ने कहा, कांग्रेस ने मुझे 24 घंटे पहले ही पार्टी से बाहर निकाल दिया
अपने जन्मदिन पर वाघेला ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी उन्हें 24 घंटे पहले ही निकाल चुकी है। उन्होंने साफ कर दिया कि वह बीजेपी में नहीं जाएंगे और न ही कोई नई पार्टी बनाएंगे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी ने वाघेला को निकाला नहीं है बल्कि खुद ही छोड़ी पार्टी
- अंबिका सोनी के इस्तीफे की बात को सुरजेवाला ने सिरे से किया खारिज
Source : News Nation Bureau