राहुल का PM मोदी पर हमला, कहा- पटेल, गांधी, बोस को प्रोडक्ट बना रखा है

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के स्टार प्रचारकों के बीच जुबानी जंग जारी है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का नाम लिये वगैर जमकर निशाना साधा।

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के स्टार प्रचारकों के बीच जुबानी जंग जारी है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का नाम लिये वगैर जमकर निशाना साधा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राहुल का PM मोदी पर हमला, कहा- पटेल, गांधी, बोस को प्रोडक्ट बना रखा है

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-PTI)

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के स्टार प्रचारकों के बीच जुबानी जंग जारी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का नाम लिये वगैर जमकर निशाना साधा।

Advertisment

राहुल ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल को दरकिनार किये जाने संबंधी पीएम मोदी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'आपने (मोदी) कहा यहां उनकी (सरदार पटेल) कर्म भूमि है और उनका आदर करना चाहिए। कांग्रेस उनका आदर करेगी। लेकिन कभी-कभी लगता है कि सरदार पटेल हों, महात्मा गांधी हों या सुभाष चंद्र बोस हों, इन लोगों को प्रोडक्ट बना रखा है।'

आपको बता दें कि कांग्रेस स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल नेताओं को बीजेपी पर प्रचार के लिए हड़पने का आरोप लगाती रही है। वहीं बीजेपी कांग्रेस पर पंडित जवाहर लाल नेहरू के अलावा सभी दिग्गज नेताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाती है।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने एक-एक कर गिनाई कांग्रेस की 'गालियां'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 दिसंबर को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'हमें लगता है कि कांग्रेस ने सरदार पटेल के साथ इंसाफ नहीं किया, लेकिन मैं आपको बता दूं कि वह एकमात्र नहीं थे। एक परिवार ने संविधान निर्माता, भीमराव अंबेडकर और उन सभी लोगों के साथ इंसाफ नहीं किया, जो राजनीति में महत्व रखते हैं।'

गुजरात के आनंद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'सरदार पटेल जी ना नरेंद्र मोदी जी के हैं, ना राहुल गांधी के हैं, ना सोलंकी जी के हैं और सच बोलूं तो न गुजरात के हैं, न हिंदुस्तान के हैं, बल्कि पूरी दुनिया के हैं।'

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'सरदार पटेल इतनी छोटी चीज हैं नहीं की किसी के हो सकते हैं। वो बहुत बड़ी चीज हैं। गुजरात के दिल के अंदर एक अवाज है जिसको उन्होंने पहचाना और जिसके लिए वो लड़े। इससे बड़ी चीज हो ही नहीं सकती।'

और पढ़ें: हार्दिक पटेल को झटका, करीबी दिनेश बामनिया ने PAAS से दिया इस्तीफा

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP rahul gandhi Mahatma Gandhi Subhash chandra bose Sardar Patel Gujarat Election 2017
Advertisment