गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी और उम्मीदवार की दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। ऐसे में हर पार्टी चुनाव के प्रचार में अपना पूरा दमखम जुटाने में लग गई है।
सूरत के नानपुरा इलाके की गलियों, चौराहों पर आपको कुछ ऐसे बैनर, पोस्टर लगे दिखाई देंगे, जिन पर एक पल के लिए तो आपकी नजर जरूर ही जाएगी। पोस्टर में 'टिकट नहीं तो वोट नहीं' लिखा गया है।
दरअसल, इस इलाके में मुस्लिम मतदाताओं की काफी संख्या है। लिहाजा इस तरह की पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू की गई है, लेकिन पोस्टर किसने लगाएं हैं, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
सूरत पूर्व और लिंबायत विधानसभा सीटों पर दावेदारी को लेकर अल्पसंख्यकों ने आवाज उठाई है। लेकिन राज्य में 22 सालों से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस इस बार फूंक-फूंक कर सियासी चाल चल रही है।
और पढ़ें: गुजरात चुनाव 2017: शादी पर चुनावी मार से लोगों में नाराजगी
प्रशासन की नजर पड़ते ही वोटिंग न करने की अपील वाले बैनर पोस्ट उतार दिये गये हैं। चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं कि लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग के खिलाफ इस तरह के अभियानों पर नकेल कसी जाए।
और पढ़ें: 'बेहद' एक्टर पीयूष सहदेव बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau