/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/30/11-PM-Modi.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में सभा को संबोधित करते हुए (फोटो IANS)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनावों के लिए तीन दिन के गुजरात के दौरे पर बुधवार को नवसारी में रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान पास ही बनी मस्जिद से अजान सुनाई दी और मोदी ने अपना भाषण रोक दिया।
पीएम मोदी ने बुधवार को एक के बाद एक 4 रैलियों को संबोधित किया। ये रैलियां मोरबी, सोमनाथ, भावनगर और नवसारी में की गई थीं। बुधवार शाम वह नवसारी में रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी।
पीएम मोदी ने जैसे ही अजान की आवाज सुनी तो रुक गए और अजान पूरे होने के बाद ही भाषण फिर से शुरू किया।
PM Narendra Modi pauses speech during Navsari rally yesterday on hearing the Azaan #GujaratElection2017pic.twitter.com/MfwN4orIyH
— ANI (@ANI) November 30, 2017
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने तीन दिन के गुजरात दौरे पर ताबड़तोड़ 8 रैलियां की हैं। वे बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर गुजरात गए थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
और पढ़ें: इंदिरा बहन जब मोरबी आई थीं तो बदबू की वजह से नाक पर रूमाल रखा था
और पढ़ें: नवसारी में 'छोटे मोदी' से मिले पीएम मोदी, मंच पर मिलाया हाथ
Source : News Nation Bureau