पीएम मोदी ने निजामी के बहाने अफजल गुरु का किया जिक्र, कांग्रेस बोली- नहीं जानते

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-कांग्रेस के बीच सियासी हमला जारी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने निजामी के बहाने अफजल गुरु का किया जिक्र, कांग्रेस बोली- नहीं जानते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-कांग्रेस के बीच सियासी हमला जारी है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलमान निजामी को कांग्रेस नेता बताते हुए कहा कि वह कश्मीर की आजादी की बात करते हैं और सेना को रेपिस्ट बताते हैं। उन्होंने अपने चुनावी भाषण में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का भी जिक्र किया।

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके भाषणों से 'विकास' गायब है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लूनावडा में कांग्रेस के कथित नेता सलमान निजामी के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि वह मुझसे पूछते हैं कि तुम्हारी मां कौन है, बाप कौन है बताओ, क्या इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कोई अपने दुश्मनों के लिए भी करता है क्या?

और पढ़ें: कांग्रेस ने लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप, EC ने दिए जांच के आदेश

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था, 'यूथ कांग्रेस के नेता सलमान निजामी जो कि गुजरात में उनके स्टार प्रचारक हैं। उन्होंने ट्वीटर पर राहुल जी के पिता, दादी के लिए लिखा। यह ठीक है लेकिन उन्होंने कहा- मोदी बताएं उनकी मां कौन है, पिता कौन हैं? क्या इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कोई अपने दुश्मनों के लिए भी करता है?'

पीएम ने कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि मोदी की मां भारत माता हैं। मोदी का पिता भारत देश है। इस देश ने मुझे इतना बड़ा किया। अब देश की सेवा करना इस बेटे का फर्ज है।'

और पढ़ें: राहुल ने पूछा- शिक्षा केंद्रों का मोदीजी क्यों बेच दिया ईमान?

'घर घर से अफजल निकलेगा'
मोदी ने कहा, 'वह (सलमान निजामी) कहते हैं आजाद कश्मीर चाहिए। वह कहते हैं कि सेना रेपिस्ट है। कैसे जनता सलमान निजामी जैसे लोगों को स्वीकार करेगा? कांग्रेस का वह युवा नेता कहता है कि घर घर से अफजल निकलेगा।'

'ट्विट किये गये स्क्रीनशॉट की पुष्टि न्यूज स्टेट नहीं करता है।'

अफजल गुरु 2001 संसद भवन हमले का दोषी था। इस हमले में 5 आतंकवादी समेत 14 लोग मारे गये थे। मोहम्मद अफजल गुरु को 9 फरवरी 2013 को सुबह दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी का काम पूरे देश में मुस्लिमों को भटकाया है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस मुसलमानों से आरक्षण को लेकर फर्जी वादे करती है, लेकिन किसी भी राज्य में वादा पूरा नहीं किया।'

निजामी को नहीं जानती कांग्रेस!
पीएम मोदी के आरोपों के बाद कांग्रेस ने सलमान निजामी को जानने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा, 'कौन निजामी? कहीं आप ही का तो आदमी नहीं है।'

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के 'नीच' वाले बयान के बाद से कांग्रेस के नेताओं के पुराने बयानों का गुजरात चुनाव में जिक्र कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, गुलाम नबी आजाद, प्रमोद तिवारी जैसे नेताओं के बयान कांग्रेस को याद दिलाए थे।

और पढ़ें: 'ओवरलोडिंग' के कारण फडणवीस के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी का दावा, कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने कहा सेना रेपिस्ट है
  • कांग्रेस नेता ने जिस तरह की भाषा मेरे लिए इस्तेमाल किया वैसी भाषा कोई दुश्मनों के लिए भी नहीं करता है
  • कांग्रेस ने सलमान निजामी को जानने से भी किया इनकार

Source : News Nation Bureau

salman nizami azad congress Leader Narendra Modi Gujarat Election 2017 kashmir Afzal Guru
      
Advertisment