'नीच' राजनीति पर खफा राहुल, मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी से मांगी माफी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के पीएम मोदी पर दिये गये आपत्तिजनक बयान के बाद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नराजगी जताई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के पीएम मोदी पर दिये गये आपत्तिजनक बयान के बाद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नराजगी जताई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
'नीच' राजनीति पर खफा राहुल, मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी से मांगी माफी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-@OfficeOfRG)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के पीएम मोदी पर दिये गये आपत्तिजनक बयान के बाद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नराजगी जताई है।

जिसके तत्काल बाद अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगी। 

Advertisment

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी और पीएम कांग्रेस पर हमला करने के लिए लगातार खराब भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस की अलग संस्कृति और विरासत है। मैं मणिशंकर द्वारा मोदी के लिए इस्तेमाल भाषा और लहजे की निंदा करता हूं। कांग्रेस और मुझे दोनों को ही लगता है कि उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।'

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नवंबर की शुरुआत में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा था कि सिर्फ पीएम मोदी को टारगेट करके प्रचार नहीं करना है।

मणिशंकर ने मांगी माफी
राहुल के बयान के बाद अय्यर ने मीडिया से बात करते हुए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैंने अंग्रेजी से 'Low' को अनुवाद करके 'नीच' कहा।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अय्यर को आड़े हाथों लेते हुए कहा था, 'मणिशंकर का यह बयान मुगल मानसिकता को दर्शाता है और हम इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।'

मोदी ने गुजरात में एक चुनावी सभा में कहा, ''वे मुझे 'नीच जाति' कहकर पुकार सकते हैं। हां, मैं समाज के गरीब वर्ग से हूं और मैं अपने जीवन का हर क्षण गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ी जातियों के लिए काम करने में बिताऊंगा। यह मेरी संस्कृति है। वे अपनी भाषा पर कायम रहें और हम अपना काम करते रहेंगे।''

मोदी ने कहा, 'मेरी बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे इसपर प्रतिक्रिया न दें। लेकिन उन्हें नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को जवाब दें।'

अय्यर ने क्या कहा था
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा था, 'वह बहुत नीच (चीप) व्यक्ति हैं जिनके पास कोई शिष्टता नहीं है (ही इज अ वेरी चीप पर्सन, हैज नो मैनर्स)। इस अवसर पर (दिल्ली स्थित भीमराव अंबेडकर रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के मौके पर) गंदी राजनीति करने की क्या जरूरत है?'

2014 के आम चुनाव के दौरान अय्यर ने मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें 'चायवाला' कहा था, जिसकी कांग्रेस को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। मोदी और भाजपा ने इस टिप्पणी को मोदी की पृष्ठभूमि से जोड़कर चुनाव में इसका फायदा उठाया था।

और पढ़ें: मणिशंकर अय्यर के विवादित बोल, PM मोदी को बताया 'नीच' आदमी

बीजेपी हमलावर
अय्यर के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मणिशंकर अय्यर ने हमारे पीएम को नीच कहा है, लेकिन हमें अपने पीएम पर गर्व है।' साथ ही उन्होंने कहा कि यह अय्यर की 'दरबारी मानसिकता' है।

प्रसाद ने कहा, 'मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री को 'नीच' कहा है। इसका क्या अभिप्राय है? यह सामंती अहंकार और कांग्रेस की बुनियाद में शामिल दरबारी सोच का परिचायक है।' 

और पढ़ें: सूरत में लगे अहमद पटेल के CM उम्मीदवार होने के पोस्टर

HIGHLIGHTS

  • मणिशंकर अय्यर ने कहा, मुझको लगता है कि यह आदमी (मोदी) बहुत नीच किस्म का आदमी है
  • राहुल ने कहा, इस तरह की भाषा की निंदा करता हूं, वह माफी मांगें
  • पीएम बोले, मणिशंकर का यह बयान मुगल मानसिकता को दर्शाता है और हम इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP congress rahul gandhi Gujarat Election 2017 Mani Shankar Aiyar Neech row
Advertisment