/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/13/31-lalu-yadav.jpg)
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के एक दिन पूर्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने अलग अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि कमल का फूल आलवेज बनाविंग (बराबर बनाता है) 'अप्रैल फूल'। लालू ने बुधवार को बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को गुजरात का बेटा बताए जाने पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, "मैं ट्विटर का बेटा हूं। आप मुझे 'रिट्वीट' नहीं करेंगे, तो मैं कहां जाऊंगा।"
इसके तुरंत बाद लालू ने गुजरात के मतदाताओं को नसीहत भी दी। एक अन्य ट्वीट में लालू ने अपने खास अंदाज में भाजपा को हराने की अपील करते हुए लिखा, "कमल का फूल आलवेज बनाविंग (बराबर बनाता है) अप्रैल फूल। रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल।"
कमल का फूल ऑल्वेज़ बनाविंग अप्रैल फूल।
रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल।।— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 13, 2017
लालू इन दिनों गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा पर प्रतिदिन निशाना साध रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है। नौ दिसंबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है। 18 दिसंबर को मतगणना होनी है।
यह भी पढ़ें: अनुष्का ने विराट संग इटली में रचाई शादी, शाहरुख खान का हाल हुआ बेहाल
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS