बिहार में सरकार, गुजरात चुनाव में आमने-सामने होंगी बीजेपी और जेडीयू

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) जहां एक ओर सरकार चला रही हैं, वहीं ये दोनों ही पार्टियां आगामी गुजरात चुनाव में आमने-सामने होंगी।

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) जहां एक ओर सरकार चला रही हैं, वहीं ये दोनों ही पार्टियां आगामी गुजरात चुनाव में आमने-सामने होंगी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बिहार में सरकार, गुजरात चुनाव में आमने-सामने होंगी बीजेपी और जेडीयू

पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार (फाइल)

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) जहां एक ओर सरकार चला रही हैं, वहीं ये दोनों ही पार्टियां आगामी गुजरात चुनाव में आमने-सामने होंगी।

Advertisment

जेडीयू के प्रवक्ता और महासचिव केसी त्यागी ने मंगलवार को बताया कि जेडीयू गुजरात विधानसभा चुनाव में 50 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।

त्यागी ने कहा कि इस निर्णय का कोई अलग मतलब नहीं निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी जद (यू) गुजरात में चुनाव लड़ चुकी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पाटीदार समुदाय के लोगों को चार सीटें दी गई हैं, जिससे पाटीदार समुदाय के लोग कांग्रेस से नाराज हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कई पाटीदार नेता वहां के जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष से इस मसले को लेकर मुलाकात कर चुके हैं।

और पढ़ें: हार्दिक पटेल कांग्रेस का साथ देंगे या नहीं? उठेगा पर्दा

त्यागी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने पाटीदार आरक्षण का समर्थन किया था। त्यागी का दावा है कि कांग्रेस ने शरद यादव खेमे को भी सिर्फ दो सीट दी है, जिस कारण उस गुट में भी नाराजगी है।

शरद यादव गुट के खिलाफ चुनाव लड़ने के प्रश्न पर उन्होंने कहा, 'जेडीयू गुजरात चुनाव किसी के खिलाफ नहीं होगा, बल्कि यह चुनाव राजनीतिक पहचान बढ़ाने के लिए लड़ा जाएगा। मैं खुद वहां कैंपेन करूंगा।'

उल्लेखनीय है कि गुजरात जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने सोमवार को यहां आकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।

और पढ़ें: गुजरात जेडीयू विधायक 'तीर' निशान नीतीश को देने के खिलाफ पहुंचे कोर्ट

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

BJP congress JDU election gujarat Gujarat Election 2017 50 seats
Advertisment