गुजरात चुनाव: बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक के पूर्व साथी चिराग पटेल

हार्दिक पटेल के एक और पुराने साथी चिराग पटेल बीजेपी में शामिल हुए हैं। हार्दिक के आंदोलन के वक्त से ही चिराग हार्दिक के साथ जुड़े थे, लेकिन आंदोलन के बीच में दोनों नेताओं के रिश्तों में दरार आ गई थी।

हार्दिक पटेल के एक और पुराने साथी चिराग पटेल बीजेपी में शामिल हुए हैं। हार्दिक के आंदोलन के वक्त से ही चिराग हार्दिक के साथ जुड़े थे, लेकिन आंदोलन के बीच में दोनों नेताओं के रिश्तों में दरार आ गई थी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव: बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक के पूर्व साथी चिराग पटेल

गुजरात चुनाव: बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक के पूर्व मित्र चिराग पटेल (फोटो क्रेडिट: Purav Patel)

हार्दिक पटेल के एक और पुराने साथी चिराग पटेल बीजेपी में शामिल हुए हैं। हार्दिक के आंदोलन के वक्त से ही चिराग हार्दिक के साथ जुड़े थे, लेकिन आंदोलन के बीच में दोनों नेताओं के रिश्तों में दरार आ गई थी।

Advertisment

गौरतलब है कि चिराग पर भी राजद्रोह का मामला दर्ज है। चिराग ने पाटीदार समाज को ख़त लिखकर कहा था कि आंदोलन के पैसों का बेजा इस्तेमाल किया गया और अय्याशी की।

उन्होंने पत्र में लिखा था, 'पाटीदार आंदोलन महज एक निजी आंदोलन बनकर रह गया है। कामलीला जारी है यह देखकर दुख हुआ समाज ने इसलिए पैसे नही दिए थे।' 

गुजरात चुनाव: दूसरी सेक्स सीडी पर बोले हार्दिक पटेल, सबको आरोप लगाने का अधिकार

राजद्रोह मामले को हटाने पर उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, 'राजद्रोह का मामला आने वाले समय में पता चल जाएगा।'

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: गृह मंत्रालय ने किया दखल देने से इंकार, कहा- सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

BJP Hardik Patel GUJRAT election Chirag Patel
      
Advertisment