गुजरात में गरजे मनमोहन सिंह, कहा- यूपीए से तुलना के लिए डबल डिजिट में लानी होगी जीडीपी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर चोट करते हुए कहा है कि यूपीए के दस सालों की बराबरी के लिए केंद्र को देश की अर्थव्यवस्था साढ़े 10 फीसदी की रफ्तार से बढ़ानी होगी हालांकि ऐसा संभव नहीं है

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर चोट करते हुए कहा है कि यूपीए के दस सालों की बराबरी के लिए केंद्र को देश की अर्थव्यवस्था साढ़े 10 फीसदी की रफ्तार से बढ़ानी होगी हालांकि ऐसा संभव नहीं है

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
गुजरात में गरजे मनमोहन सिंह, कहा- यूपीए से तुलना के लिए डबल डिजिट में लानी होगी जीडीपी

गुजरात मे गरजे मनमोहन- UPA से तुलना के लिए डबल डिजिट में लानी होगी GDP (फाइल फोटो)

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर चोट करते हुए कहा है कि यूपीए के दस सालों की बराबरी के लिए केंद्र को देश की अर्थव्यवस्था साढ़े 10 फीसदी की रफ्तार से बढ़ानी होगी हालांकि ऐसा संभव नहीं है।

Advertisment

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'यूपीए के 10 सालों की बराबरी के लिए केंद्र को देश की अर्थव्यवस्था औसतन पांचवें वर्ष में 10.6% तक बढ़ानी होगी, मुझे खुशी होगी अगर ऐसा होता है, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से नहीं सोचता कि ऐसा होगा।'

यह बात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुजरात के राजकोट में कही। पूर्व पीएम ने कहा, 'यूपीए की सत्ता के दौरान जिस पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे उनके साथ कठोरता से कार्रवाई की गई, लेकिन ऐसा मैं बीजेपी के बारे में नहीं कह सकता। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई नहीं की है।'

न्यूज नेशन पोल सर्वे: कांग्रेस के फिर हारने के आसार, 50 सीट भी मुश्किल

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी जी ने मेरे साथ नर्मदा का मुद्दा उठाया लेकिन मुझे याद नहीं है कि उन्होंने कब मुझसे बात की। हालांकि उन्होंने जब भी मुझसे मिलना चाहा मैंने कभी मना नहीं किया। पीएम रहते हुए मैं हमेशा तैयार था क्योंकि यह मेरी ज़िम्मेदारी थी सभी मुख्यमंत्रियों से मिलना।' 

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के ख़तरे में होने के पीछे अस्थायी विदेशी नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, 'हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा इस सरकार की असंगत विदेशी नीतियों से आहत हुई है, मोदी सरकार की नीतियां देश के सर्वोत्तम हित में नहीं थे।'

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

BJP modi govt GDP Manmohan Singh Gujarat election
Advertisment