/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/14/97-Election-Commission.jpg)
चुनाव आयोग (फाइल फोटो)
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से ब्लूटूथ कनेक्ट होने की खबर पर चुनाव आयोग ने कहा है कि इस संबंध में एक शख़्स से शिकायत मिली है और इसकी जांच की जा रही है।
गुजरात के गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वेन ने कहा है, 'हमें एक शख़्स से शिकायत मिली है, जब उसने अपने मोबाइल को ब्लूटूथ को ऑन किया तो वो मशीन से कनेक्ट हो गया। हम इसकी हर जगह पर जांच कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी और निरिक्षक इसकी जांच के लिए मौके पर मौजूद है।'
गौरतलब है कि गुजरात के पहले चरण के चुनाव के लिए ईवीएम के ब्लूटूथ से कनेक्ट करने की ख़बरें सामने आई थी। उस वक्त चुनाव आयोग ने ईवीएम में छेड़छाड़ के मामले को सिरे से खारिज कर दिया था।
We received a complaint from a person, apparently when he switched on bluetooth on his mobile phone it connected to the machine, we are checking this at every place, senior officers&observers at the spot to check this:BB Swain, Gujarat Chief Electoral Officer #GujaratElection2017pic.twitter.com/E4aaSYbZZT
— ANI (@ANI) December 14, 2017
तब चुनाव आयोग ने कहा था कि ईवीएम के साथ ब्लूटूथ को जोड़े जाने के मामले में कोई सच्चाई नहीं है।
बता दें कि 9 दिसंबर को हुए गुजरात में पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने ईवीएम में खराबी और छेड़छाड़ की शिकायत की थी, जिसके बाद आयोग ने अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए थे।
आयोग ने बताया था, 'ईवीएम और ब्लूटूथ में कोई कनेक्शन नहीं है। ईवीएम में ऐसा कोई रिसेप्टर नहीं होता है और नहीं कोई वायरिंग होती है। ऐसी खबरें बकवास हैं।' आयोग ने बताया था कि ईवीएम में कोई रिसेप्टर नहीं लगा होता है, जिसकी वजह से उसे किसी बाहरी डिवाइस से जोड़ा नहीं जा सकता।
यह भी पढ़ें: TRP Ratings: 'कुमकुम' और 'कुंडली भाग्य' ने मारी बाजी, जानें बिग बॉस है कितने नंबर पर
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau