गुजरात चुनाव: डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बिगड़े बोल, कहा- मूर्ख ने प्रस्ताव दिया और दूसरे ने मान लिया

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस को समर्थन (प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष) देने के ऐलान के बाद गुजरात चुनाव के दौरान राजनीतिक गलियारे में भूचाल आ गया है।

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस को समर्थन (प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष) देने के ऐलान के बाद गुजरात चुनाव के दौरान राजनीतिक गलियारे में भूचाल आ गया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव: डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बिगड़े बोल, कहा- मूर्ख ने प्रस्ताव दिया और दूसरे ने मान लिया

नितिन पटेल, डिप्टी सीएम, गुजरात (फाइल फोटो)

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस को समर्थन (प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष) देने के ऐलान के बाद गुजरात चुनाव के दौरान राजनीतिक गलियारे में भूचाल आ गया है।

Advertisment

हार्दिक पटेल के इस ऐलान के बाद गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने अपना आपा खोते हुए कहा, 'मूर्ख ने दरख्वास्त दी और मूर्ख ने मानी और दूसरे को मूर्ख बोलते हैं।'

हार्दिक के इस ऐलान पर बीजेपी ने स्टेट ऑफ राजस्थान वर्सेस गंगा सहाय शर्मा के केस में 3 जजो की बेंच जजमेंट को सामने रखा। जिसके मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण नहीं दिया जा सकता है।

नितिन पटेल ने हार्दिक पटेल पर गुस्सा निकालते हुए कहा, 'बेटे जैसे हो इसलिए बख्श दिया, तुम्हारे जैसे कई आकर खो गए। तुमने समाज को तोड़ा है। याद कर जेल में था तब बाहर आने के किये कैसे बिनती करता था। तेरे जैसा अभिमानी देखा नही।'

हार्दिक के कांग्रेस को समर्थन के ऐलान के बाद यह बातें नितिन पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों के सामने बोलीं।

यह भी पढ़ें: जया बच्चन को फिल्म स्क्रीनिंग में बुलाने से डरते हैं करण, बताई ये वजह...

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

congress Hardik Patel Gujarat election Nitin Patel
Advertisment