logo-image

राहुल गांधी का 11वां सवाल, मोदीजी ने गुजरात की शिक्षा व्यवस्था को क्यों 'बेचा'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर 22 सालों से गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आड़े हाथों लिया है।

Updated on: 09 Dec 2017, 07:02 PM

highlights

  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया 11वां सवाल, कहा- 80% इंजीनियर बैठे हैं बेकार
  • राहुल ने कहा- नौकरी मांगने वालों को मिलती है गोली, युवा के भविष्य की लगा दी आपने बोली
  • राहुल बोले, बेची शिक्षा, बेची परीक्षा, स्कूल-कॉलेज बन गए दुकान, शिक्षा केंद्रों का मोदीजी क्यों बेच दिया ईमान?

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर 22 सालों से गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने सवालिया सीरीज के तहत 11वां सवाल किया।

राहुल ने ट्वीट कर युवाओं के रोजगार, शिक्षा के निजीकरण और टाटा नैनो की विफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए।

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष ने शनिवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के भाषणों से 'विकास' का मुद्दा गायब है। राहुल ने शनिवार को गुजरात में पहले चरण के मतदान के दिन पूछा, 'इस बार प्रधानमंत्री के भाषणों से विकास गायब है। इसका कारण क्या है।'

उन्होंने ट्वीट किया, '11वां सवाल: 80% इंजीनियर बैठे हैं बेकार, टाटा नैनो जुमला, चली नहीं यह कार, नौकरी मांगने वालों को मिलती है गोली, युवा के भविष्य की लगा दी आपने बोली, बेची शिक्षा, बेची परीक्षा, स्कूल-कॉलेज बन गए दुकान, शिक्षा केंद्रों का मोदीजी क्यों बेच दिया ईमान?'

इससे पहले राहुल गांधी ने 10 सवाल किये, जिसका जवाब नहीं मिलने पर राहुल ने कहा, ''तो क्या अब 'भाषण ही शासन' है?''

राहुल ने ट्वीट कर कहा-

गुजरात में 22 सालों से बीजेपी की सरकार है।
मैं केवल इतना पूछूंगा-
क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है?
मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं।
पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं।
तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?

आपको बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ट्वीट कर पिछले कुछ दिनों में 10 सवाल कर चुके हैं। राहुल ने अपने सवालों में गुजरात में शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा, किसान, आदिवासी जैसे अहम मुद्दों के उठाया है।

और पढ़ें: कांग्रेस देश भर में हारी है चुनाव, गुजरात में भी हारेगी- पीएम मोदी

गुजरात की 182 सीटों में से 89 सीटों पर शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं। वहीं बांकी की सीटों पर 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

और पढ़ें: सामना के जरिए शिवसेना का केंद्र पर निशाना, FRDI बिल का किया विरोध