'नीच' राजनीति पर PM का पलटवार- अय्यर को बताया 'मुगलई मानसिकता' का इंसान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के 'नीच' वाले बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मुगलई मानसिकता' वाला बताया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के 'नीच' वाले बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मुगलई मानसिकता' वाला बताया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
'नीच' राजनीति पर PM का पलटवार- अय्यर को बताया 'मुगलई मानसिकता' का इंसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के 'नीच' वाले बयान पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें 'मुगलई मानसिकता' का शिकार बताया है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की भाषा लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है।

मोदी ने कहा, 'मैं भले ही नीची जाति का हूं लेकिन काम ऊंचे किए हैं।' उन्होंने कहा, 'ऊंच-नीच हमारे संस्कार में नहीं रहा, यह आपको ही मुबारक।'

पीएम ने अय्यर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इसका जवाब जनता देगी और यह जवाब उन्हें बैलेट पेपर से मिलेगा।

पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने हमें गधा, नीच, गंदी नाली का कीड़ा तक कहा...गुजरात की जनता उन्हें 9 और 14 तारीख को करारा जबाव देगी।'

उन्होंने कहा, 'वे पहले भी ऐसे ही मेरा अपमान करते रहे हैं। जब मैं गुजरात का सीएम था, तब भी उन्होंने मुझे 'मौत का सौदागर' कहा था और जेल भेजना चाहते थे।'

गुजराती में मोदी ने कहा, 'जिस तरह की भाषा कांग्रेसी नेता ने किया यह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है। एक कांग्रेस नेता जो बड़े संस्थान में पढ़ा है, राजदूत रह चुका है, मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रह चुका है वह मोदी को 'नीच' कह रहा है। यह अपमान है। यह मुगल मानसिकता के अलावा और कुछ नहीं है।' ''

अय्यर ने कहा था, 'मुझको लगता है कि यह आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?'

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में बाबा साहेब अंबेडकर सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर इशारों-इशारों में जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक परिवार को बढ़ाने के लिए बाबा साहेब के योगदान को दबाया।

और पढ़ें: मणिशंकर अय्यर के विवादित बोल, PM मोदी को बताया 'नीच' आदमी

पीएम ने कहा था कि बाबा साहेब के नाम पर वोट मांगने वाले लोग...वो लोग आज कल भोले बाबा को याद कर रहे हैं। मोदी के इस बयान से नाराज मणिशंकर अय्यर ने पीएम को नीच तक कह डाला।

अय्यर ने 2014 लोकसभा चुनावों के वक्त पीएम मोदी को 'चायवाला' कहा था। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो अय्यर के इस बयान से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा।

अब एक बार फिर गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अय्यर के नीच वाले बयान से सियासी बवाल खड़ा हो चुका है। बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी है। बीजेपी ने कहा कि इस तरह के बयान राहुल की सहमति से दिये जा रहे हैं। यह दरबारी बयान है।

और पढ़ें: सूरत में लगे अहमद पटेल के CM उम्मीदवार होने के पोस्टर

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, मुझको लगता है कि यह आदमी (मोदी) बहुत नीच किस्म का आदमी है
  • मोदी ने कहा, इस तरह की भाषा लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं, जनता कांग्रेस को जवाब देगी
  • पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने हमें गधा, नीच, गंदी नाली का कीड़ा तक कहा

Source : News Nation Bureau

congress Mani Shankar Aiyar Modi Leader Gujarat Election 2017 Mughalai Mindset
      
Advertisment