गुजरात चुनाव: अखिलेश का ऐलान- रण में कांग्रेस का साथ देने को उतरेगी सपा

गुजरात चुनाव में समाजवादी पार्टी भी कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने कही।

गुजरात चुनाव में समाजवादी पार्टी भी कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने कही।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव: अखिलेश का ऐलान- रण में कांग्रेस का साथ देने को उतरेगी सपा

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

गुजरात चुनाव में समाजवादी पार्टी भी कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने कही। हालांकि उन्होंने साफ किया कि पार्टी गुजरात में लोगों से सपा और कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील करेगी।

Advertisment

अखिलेश यादव ने यह बात पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा, 'हम गुजरात में बेहद कम सीटों पर लड़ रहे हैं और वहां प्रचार के लिए भी जाएंगे। हमने लोगों से अपील की है कि वो हमें और कांग्रेस के पक्ष में मत डाले। '

अखिलेश यादव और राहुल गांधी पहले भी एक दूसरे की तारीफ करते रहे हैं। गौरतलब है कि यूपी चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अखिलेश सिंह यादव का साथ दिया था और सपा के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की थी।

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद: करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

congress Akhilesh Yadav Samajwadi Party gujarat Gujarat election
Advertisment