इस मामले में गुजरात की अदालत ने राहुल गांधी को भेजा समन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी उपनाम को लेकर दिए गये बयान पर बृहस्पतिवार को सूरत की एक अदालत ने उन्हें समन जारी किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
इस मामले में गुजरात की अदालत ने राहुल गांधी को भेजा समन

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी उपनाम को लेकर दिए गये बयान पर बृहस्पतिवार को सूरत की एक अदालत ने उन्हें समन जारी किया. गुजरात के एक विधायक ने अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ उनके उस बयान के लिये आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं.’

Advertisment

सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीएच कपाड़िया ने राहुल गांधी को समन जारी करते हुए उन्हें सात जून को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया.
भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की मानहानि से संबंधित धारा 499 और 500 के तहत 16 अप्रैल को यह शिकायत दायर की थी.

अपनी शिकायत में सूरत-पश्चिमी सीट से विधायक ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने 'सारे मोदी चोर हैं' कहकर समूचे मोदी समुदाय का अपमान किया है.

13 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी आखिर इन सभी का उपनाम मोदी ही क्यों हैं... सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं?’

पिछले महीने मानहानि मुकदमा दायर करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्णेश ने दावा किया कि राहुल गांधी के इस बयान से समूचे मोदी समुदाय का अपमान हुआ है.

विधायक ने कहा, ‘मोदी उपनाम वाले लोगों की तादाद काफी अधिक है. क्या इसका यह मतलब है कि मोदी समुदाय के सभी लोग चोर हैं? उन्होंने इस समुदाय और मेरा भी अपमान किया है, क्योंकि मेरा भी उपनाम मोदी है, इसलिए मैंने सूरत की अदालत में आईपीसी की धाराओं 499 और 500 के तहत यह शिकायत (राहुल गांधी के खिलाफ) दर्ज करायी है.’

बुधवार को अहमदाबाद की एक अदालत ने भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘हत्या का आरोपी’बताये जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दायर मानहानि के मामले में राहुल गांधी को समन भेजा.

Source : PTI

Gujarat Court Modi rahul gandhi hindi news summons PM modi
      
Advertisment