पुलिस वैन वाले टिकटॉक वीडियो मामले में गुजरात कांस्टेबल निलंबित

अधिकारी ने बताया कि एक पूर्व यातायात वार्डन ने एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन के बोनेट पर खड़े होकर पोज दिया जबकि एक कांस्टेबल गाड़ी चला रहा था

अधिकारी ने बताया कि एक पूर्व यातायात वार्डन ने एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन के बोनेट पर खड़े होकर पोज दिया जबकि एक कांस्टेबल गाड़ी चला रहा था

author-image
Sushil Kumar
New Update
पुलिस वैन वाले टिकटॉक वीडियो मामले में गुजरात कांस्टेबल निलंबित

Gujarat constable suspended in Tik TOk video case with police pcr van

गुजरात के राजकोट में ड्यूटी के दौरान शूटिंग करने और सोशल मीडिया वीडियो एप टिकटॉक पर एक वीडियो डालने के मामले में दो पुलिस कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एक पूर्व यातायात वार्डन ने एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन के बोनेट पर खड़े होकर पोज दिया जबकि एक कांस्टेबल गाड़ी चला रहा था और दूसरा पुलिसकर्मी वीडियो शूटिंग कर रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें - बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने आजम खान को चल फिरे और मन फिरे की संज्ञा दी

ए-संभाग पुलिस इंस्पेक्टर एन के जडेजा ने बताया, ‘ड्यूटी के दौरान एक पीसीआर वैन का इस्तेमाल कर एक वीडियो रिकार्ड करने में संलिप्त पाए जाने के बाद ए-संभाग थाना के दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया.’ उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल की ओर से की गई जांच में पता चला है कि कॉन्स्टेबल अमित प्रागजी वैन चला रहा था और कांस्टेबल नीलेश पूनाभाई कुछ दूरी से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रागजी और पूनाभाई दोनों को निलंबित कर दिया गया है. जडेजा ने बताया, ‘वीडियो करीब डेढ़ महीना पहले रामनाथ पारा पुलिस लाइन इलाके में शूट किया गया था.’

HIGHLIGHTS

  • पुलिस कॉन्सटेबल को टिक टॉक बनाना पड़ा महंगा
  • पुलिस महकमा ने उसे निलंबित कर दिया
  • पीसीआर वैन पर खड़ा होकर बनाया था टिक टॉक
gujarat rajkot Video PCR Van Tik Tok
      
Advertisment