New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/07/31-GujaratAccident_Nov7.jpg)
गुजरात में ट्रक-कार में भिड़ंत
सोमवार को गुजरात में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। अहमदाबाद-इंदौर राजमार्ग पर हुए इस हादसे में एक ट्रक और कार की भिड़ंत में 13 लोग मारे गए और नौ घायल हो गए।
गुजरात के खेड़ा जिले के काठलाल इलाके के पास यह भयंकर दुर्घटना हुई।
घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisment
अभी इसी हादसे की जानकारी का इंतजार है। पुलिस ने इसका मामला दर्ज कर लिया है।
Gujarat: Collision between truck and car near Kheda's Kathlal leaves 13 people dead & 9 injured. pic.twitter.com/VgJtxqHpdj
— ANI (@ANI) November 7, 2017
और पढ़ेंः गुजरात चुनाव: पटेलों के बाद क्या बीजेपी से नाराज हैं गुजरात के राजपूत!
Source : News Nation Bureau