हम गोरक्षकों की हिंसा और दलितों पर हमले के खिलाफ: विजय रुपानी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बावजूद गोरक्षकों की हिंसा के खिलाफ है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बावजूद गोरक्षकों की हिंसा के खिलाफ है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
हम गोरक्षकों की हिंसा और दलितों पर हमले के खिलाफ: विजय रुपानी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी (फाइल)

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बावजूद गोरक्षकों की हिंसा के खिलाफ है।

Advertisment

रुपानी ने एक कार्यक्रम में कहा, 'हम उन लोगों का समर्थन नहीं करते जो गोरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाते हैं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

उन्होंने कहा, 'साथ ही, सरकार गायों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रही है। इसके लिए हमारे पास कानून है, जोकि देश में सबसे सख्त है। इसमें आजीवन कारावास का भी प्रावधान है।'

और पढ़ें: गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के साथ लोकसभा में बढ़ी कांग्रेस की ताकत, सांसदों की संख्या बढ़कर 46 हुई

राज्य में दलितों पर हो रहे हमलों पर रुपानी ने कहा, 'यह गलत है। मामले तुंरत दायर किए जा रहे हैं और जल्दी कार्रवाई की जा रही है। दलितों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है।

हम गुजरात में दलितों की सुरक्षा और समृद्धि को सुनिश्चित कर रहे हैं। इसलिए वे (दलित) भाजपा का समर्थन करते हैं।'

रुपानी ने कहा कि उनकी सरकार ने पाटीदारों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, 'हमने अबतक 300 मामलों को वापस लिया है।'

और पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर BJP उम्मीदवारों की पहली सूची आज हो सकती है जारी

Source : IANS

gujarat violence cm vijay rupani Gorakshak Attack on dalits
Advertisment