/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/19/50-bjp-congress.jpg)
बीजेपी कांग्रेस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुजरात में 74 नगरपालिका चुनावों की मतगणना हो चुकी है जिसमें बीजेपी ने 43 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस को 26 सीटों से संतुष्टि करनी पड़ी है।
दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला चुनाव है लेकिन इसमें भी बीजेपी ने अपनी जीत बरकरार रखी है।
फाइनल रिजल्ट के हिसाब से बीजेपी 43 सीटों पर, कांग्रेस 26 सीटों पर, 4 अन्य के खाते में जीत गई है। वहीं एक सीट पर टाय भी हुआ है।
बता दें कि इन चुनावों के लिए 17 फरवरी को मतदान किया गया था। इस चुनाव में बीजेपी की ओर से 1934 और कांग्रेस 1783 कैंडिडेट्स मैदान में थे। वहीं 1793 उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी मैदान में हाथ आजमा रहे थे।
#Gujarat Municipal Elections trends: BJP leading in 37 municipalities and Congress leading in 26 municipalities
— ANI (@ANI) February 19, 2018
गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद निकाय के लिए 74 नगरपालिकाओं, दो जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और करीब 1400 ग्राम पंचायत के लिए मतदान किया गया था। इन सभी जगहों में से दाहोद में सबसे ज्यादा 76.67 प्रतिशत और 50.17 प्रतिशत मतदान हुआ था।
और पढ़ें: निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर पलटवार, बताया नीरव मोदी का कांग्रेस कनेक्शन
बता दें कि गुजरात में कुल 75 नगरपालिका पर चुनाव होने थे, लेकिन एक नगरपालिका में निर्विरोध उम्मीदवार चुना गया है। अमरेली जिले की जाफराबाद सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बिना मतदान ही विजयी घोषित किए जा चुके हैं।
और पढ़ें: LoU की रकम के हिसाब से सभी बैंक कर्मचारियों में बंटते थे कमीशन
Source : News Nation Bureau