Advertisment

गुजरात कैडर के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना को मिली CBI की जिम्मेदारी

सीबीआई के वर्तमान निदेशक अनिल सिन्हा शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गुजरात कैडर के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना को मिली CBI की जिम्मेदारी

राकेश अस्थाना (फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी के वर्तमान निदेशक अनिल सिन्हा शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं। अनिल सिन्हा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'मेरे कार्यकाल में चुनौतिपूर्ण और पसंदीदा केस प्रजवाला, पीटर मुखर्जी और बदायूं रेप केस रहा।'

केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर को सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर रूपक कुमार दत्ता को गृह मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया था। और सीबीआई में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर रहे आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को इंचार्च डायरेक्टर बनाया है।

पिछले साल ही राकेश अस्थाना को सीबीआई में एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया था। वह पहले भी सीबीआई में साल 1992 से 2002 तक काम कर चुके हैं।

खबरों के मुताबिक राकेश अस्थाना के पास इस समय अगस्टा वेस्टलैंड डील, विजय माल्या केस समेत कई मामले हैं। वह देश में चारा घोटाले की प्रारंभिक जांच में भी रह चुके हैं। इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष (आरजेडी) लालू प्रसाद यादव को सजा हो चुकी है।

HIGHLIGHTS

  • गुजरात कैडर के आईपीएस हैं राकेश अस्थाना, सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा की लेंगे जगह
  • केंद्र ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर रूपक दत्ता को 1 दिसंबर को किया था ट्रांसफर 
  • अस्थाना फिलहाल अगस्टा और विजय माल्या मामले की कर रहे हैं जांच
cbi Rakesh Asthana Anil Sinha
Advertisment
Advertisment
Advertisment