/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/02/62-rakesh.jpg)
राकेश अस्थाना (फाइल फोटो)
गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी के वर्तमान निदेशक अनिल सिन्हा शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं। अनिल सिन्हा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'मेरे कार्यकाल में चुनौतिपूर्ण और पसंदीदा केस प्रजवाला, पीटर मुखर्जी और बदायूं रेप केस रहा।'
केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर को सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर रूपक कुमार दत्ता को गृह मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया था। और सीबीआई में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर रहे आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को इंचार्च डायरेक्टर बनाया है।
पिछले साल ही राकेश अस्थाना को सीबीआई में एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया था। वह पहले भी सीबीआई में साल 1992 से 2002 तक काम कर चुके हैं।
IPS officer Rakesh Asthana assigned additional charge for the post of Director, Central Bureau of Investigation (CBI)
— ANI (@ANI_news) December 2, 2016
खबरों के मुताबिक राकेश अस्थाना के पास इस समय अगस्टा वेस्टलैंड डील, विजय माल्या केस समेत कई मामले हैं। वह देश में चारा घोटाले की प्रारंभिक जांच में भी रह चुके हैं। इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष (आरजेडी) लालू प्रसाद यादव को सजा हो चुकी है।
HIGHLIGHTS
- गुजरात कैडर के आईपीएस हैं राकेश अस्थाना, सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा की लेंगे जगह
- केंद्र ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर रूपक दत्ता को 1 दिसंबर को किया था ट्रांसफर
- अस्थाना फिलहाल अगस्टा और विजय माल्या मामले की कर रहे हैं जांच