गुजरात कैडर की आइएस अनीता करावल होंगी CBSE की नई चेयरमैन

करावल 1988 बैच के गुजरात कैडर की आईएस ऑफ़िसर हैं और वो राजेश कुमार चतुर्वेदी की जगह लेंगी।

करावल 1988 बैच के गुजरात कैडर की आईएस ऑफ़िसर हैं और वो राजेश कुमार चतुर्वेदी की जगह लेंगी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
गुजरात कैडर की आइएस अनीता करावल होंगी CBSE की नई चेयरमैन

अनीता करावल (फाइल फोटो)

आईएस अनीता करावल को सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एज़ुकेशन) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। करावल की नियुक्ति गुरुवार को हुई।

Advertisment

करावल 1988 बैच के गुजरात कैडर की आईएस ऑफ़िसर हैं और वो राजेश कुमार चतुर्वेदी की जगह लेंगी। अनीता करावल फ़िलहाल मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) में एडिशनल सेक्रेटरी पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि करावल को इसी साल केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली बुलाया गया था।

बता दें कि गुरुवार को ही बड़े फेरबदल के तहत पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को भारत का सीएजी नियुक्त किया गया है। वहीं सुनील अरोड़ा को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।

महर्षि 1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इसके साथ ही डेप्युटी सीएजी के पद पर रंजन कुमार घोष की नियुक्ति की गई है।

आईएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। नसीम जैदी के जुलाई में रिटायर होने के बाद से यह पद खाली था।

राजीव महर्षि होंगे देश के अगले सीएजी, सुनील अरोड़ा बने चुनाव आयुक्त

Source : News Nation Bureau

IAS gujarat Anita Karwal CBSE
Advertisment