गुजराती कारोबारी महेश शाह ने कहा कि काला धन सफेद करने के लिए नेताओं और कारोबारियों ने उन्हें मोहरा बनाया

13,680 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा करने के बाद गिरफ्तार हुए गुजराती कारोबारी महेश शाह ने कहा कि नेताओं और कारोबारियों ने उनका इस्तेमाल किया।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
गुजराती कारोबारी महेश शाह ने कहा कि काला धन सफेद करने के लिए नेताओं और कारोबारियों ने उन्हें मोहरा बनाया

गुजराती कारोबारी महेश शाह

आयकर घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत दो महीने पहले 13,680 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा करने के बाद गिरफ्तार हुए गुजरात के कारोबारी महेश शाह ने कहा कि कुछ कारोबारियों और नेताओं ने अपना ब्लैक मनी इस्तेमाल करने के लिए उनका इस्तेमाल किया। 

Advertisment

शनिवार को कहा कि कुछ कारोबारियों व राजनेताओं ने अपने पैसे की घोषणा करने के लिए उनका इस्तेमाल किया, जिनके नाम वह जल्द ही सामने लाएंगे। बीते 29 नवंबर को फरार होने के लगभग एक सप्ताह बाद शाह अहमदाबाद में टेलीविजन चैनल ईटीवी के स्टूडियो में दिखाई दिए, जहां आयकर विभाग ने प्रॉपर्टी डीलर शाह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें- गुजरात का बिजनेसमैन हिरासत में, 13000 करोड़ रु का हुआ था खुलासा

इससे पहले उन्होंने टेलीविजन चैनल से कहा, "आईडीएस के तहत मैंने 13,860 करोड़ की संपत्ति की जो घोषणा की है, वह मेरे नहीं हैं।"कारोबारी ने कहा कि ऐसा करने के लिए किसी ने मुझे मजबूर नहीं किया था, बल्कि इस संपत्ति की घोषणा करने के लिए मुझे कमीशन देने का वादा किया गया था।

शाह ने कहा, "जिन लोगों के पैसों की घोषणा आईडीएस के तहत की गई थी, वे अपनी बात से पीछे हट गए, जिस कारण मैं पहली किस्त अदा नहीं कर सका।"
उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो चुका है और आयकर विभाग को सभी सूचनाएं मुहैया कराने के बाद जल्द ही वह सारा खुलासा कर देंगे।
शाह ने कहा, "जिनके पैसों की घोषणा की गई है, वे कारोबारी और राजनीतिज्ञ हैं।"

यह भी पढ़ें-13 हज़ार करोड़ रु के काले धन का खुलासे के बाद गुजराती बिजनेसमैन पर IT का छापा

शाह (67) तब सुर्खियों में आए, जब आम माफी योजना के तहत घोषित संपत्ति की पहली किश्त देने में नाकाम होने के बाद आयकर अधिकारियों ने उनके आवास तथा अहमदाबाद स्थित उनके कार्यालय पर छापेमारी की थी।

आयकर अधिकारियों के समक्ष घोषणा को सामने रखने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट तहमूल सेठना ने शुक्रवार को कहा कि अपने मुवक्किल से उनकी अंतिम बातचीत 29 नवंबर को हुई थी। आईडीएस के अंतिम दिन 30 सितंबर की रात शाह आयकर कार्यालय गए थे।

HIGHLIGHTS

  • महेश शाह ने कहा कि कारोबारियों और नेताओं ने अपना ब्लैक मनी इस्तेमाल करने के लिए उनका इस्तेमाल किया
  • 13,680 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा करने के बाद गिरफ्तार हुए है गुजरात के कारोबारी महेश शाह

Source : IANS

mahesh shah
      
Advertisment