BJP सांसद वघेला ने केंद्रीय मंत्री की सीट पर ठोका दावा, कहा- सीट दें नहीं तो पार्टी से ले सन्यास

गुजरात में बीजेपी सांसद लीलाधर वघेला ने अगला आम चुनाव केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी की सीट पर लड़ने की इच्छा जताई है।

गुजरात में बीजेपी सांसद लीलाधर वघेला ने अगला आम चुनाव केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी की सीट पर लड़ने की इच्छा जताई है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
BJP सांसद वघेला ने केंद्रीय मंत्री की सीट पर ठोका दावा, कहा- सीट दें नहीं तो पार्टी से ले सन्यास

बीजेपी सांसद लीलाधर वघेला

गुजरात में बीजेपी सांसद लीलाधर वघेला ने अगला आम चुनाव केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी की सीट पर लड़ने की इच्छा जताई है। उनके इस बयान के बाद बीजेपी में विवाद की स्थिती पैदा हो सकती है।

Advertisment

वघेला ने कहा, ‘पिछली बार मैं पाटन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी। इस बार मैं बनासकांठा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता हूं और मैं हरिभाई से अनुरोध करूंगा कि वह मुझे बनासकांठा सीट से चुनाव लड़ने दें।’

उन्होंने कहा, ‘इस बार मैं बनासकांठा से चुनाव लड़ना चाहता हूं, इसलिए उन्हें वह सीट मेरे लिए छोड़ देनी चाहिए, नहीं तो पार्टी छोड़ दें।’

गौरतलब है कि हरिभाई चौधरी वर्तमान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में कोयला एवं खदान राज्य मंत्री हैं।

आपको बता दें कि वघेला के इस बयान पर अभी तक पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आई है। वघेला लोकसभा में पाटन संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि चौधरी बनासकांठा से सांसद हैं।

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Indian general election Parliament of India Shankersinh Vaghela Liladhar Vaghela
      
Advertisment