गुजरात चुनाव: सूरत में राहुल गांधी का ऐलान- कांग्रेस सत्ता में आयी तो बदलेगा जीएसटी ढांचा

गुजरात के सूरत में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाधी ने ये बात कही।

गुजरात के सूरत में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाधी ने ये बात कही।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव: सूरत में राहुल गांधी का ऐलान- कांग्रेस सत्ता में आयी तो बदलेगा जीएसटी ढांचा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो - ट्विटर)

गुजरात में व्यापारी समुह द्वारा जीएसटी के विरोध को देखते हुए कांग्रेस ने बदलाव का वादा किया है। शुक्रवार को गुजरात के सूरत में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाधी ने ये बात कही।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'यदि आप हमसे जीएसटी या उसके ढांचे में बदलाव के लिए कहेंगे तो देश की सत्ता में आने पर हम इसमें बदलाव करेंगे।'

कारोबारियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में आने पर हम ऐसा जीएसटी लेकर आएंगे, जिससे आपको फायदा होगा। आप क्या कहना चाहते हैं, उसके मुताबिक हम काम करेंगे। हम आपकी बात को सुनेंगे।

ज़ाहिर है कि देशभर में केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए जीएसटी का व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

गुजरात चुनाव 2017: दलित नेता जिग्नेश ने राहुल से की मुलाक़ात, कहा- 90 फीसदी मांग पर बनी बात

गुजरात में सूरत के कपड़ा व्यापारी जीएसटी के विरोध में सड़क पर उतर आये थे और उन्होंने वहां सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके अलावा एक साड़ी कारोबारी ने एंटी जीएसटी साड़ी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

कुछ व्यापारी संगठनों ने तो रसीद पर 'कमल का फूल हमारी भूल' लिखकर बीजेपी के ख़िलाफड कैंपेन भी चलाया था।

इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक अन्य जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सच्चाई के साथ है, न कि बीजेपी।

राहुल ने कहा, 'यह सच और झूठ के बीच लड़ाई है। एक तरफ गुजरात के लोग हैं, तो दूसरी तरफ पांच-10 उद्योगपति। मोदीजी और बीजेपी के पास सबकुछ है, कई राज्यों में उनकी सरकारें हैं। उन लोगों के पास केंद्र में सत्ता है, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता है। उन लोगों के पास बहुत ताकत है। उन लोगों के पास पुलिस है।'

पूर्व तृणमूल नेता मुकुल रॉय ने ज्वाइन की बीजेपी, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करना मेरा सौभाग्य

उन्होंने कहा, 'लेकिन कांग्रेस पार्टी गुजरात में जीतेगी, क्योंकि हम सच्चाई के साथ हैं। वे लोग सच्चाई का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। सच्चाई गुजरात के लोगों के दिलों में वास करती है।'

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'गुजरात में आज 30 लाख बेरोजगार हैं। मोदी ने प्रत्येक साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, जबकि केवल एक लाख लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार दिया जा रहा है। चीन में प्रतिदिन 50 हजार नौकरियां पैदा की जाती हैं। मोदी जी की सरकार में प्रतिदिन केवल 450 नौकरियां पैदा की जाती हैं।'

उन्होंने कहा कि गुजरात में सभी समुदायों के लोग राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। चाहे वह पाटीदार हों, आदिवासी हो, दलित हों या फिर किसान।

राहुल ने कहा, 'गुजरात की सच्चाई भ्रष्टाचार, जमीन पर कब्जा, पाटीदारों पर हमला, उना में दलितों पर हमला, आदिवासियों की गरीबी और बेरोजगारी है।'

बीजेपी ने कांग्रेस पर उठाया सवाल, पूछा- पाटीदार समुदाय को कैसे देंगे आरक्षण?

Source : News Nation Bureau

GST gujarat assembly polls rahul gandhi
Advertisment