बीजेपी ने कांग्रेस पर उठाया सवाल, पूछा- पाटीदार समुदाय को कैसे देंगे आरक्षण?

मोहनसिन राठवा ने कहा, 'पाटीदार समुदाय को 1 फीसदी ही आरक्षण दिया जा सकता है। राज्य में पहले से 49 प्रतिशत आरक्षण लागू है उसे हटाया नहीं जा सकता।'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बीजेपी ने कांग्रेस पर उठाया सवाल, पूछा- पाटीदार समुदाय को कैसे देंगे आरक्षण?

गुजरात चुनाव: पटेलों के आरक्षण पर कांग्रेस का यू-टर्न

बीजेपी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस से आरक्षण के मुद्दे पर अपना पक्ष साफ़ करने के कहा है। 

Advertisment

इससे पहले कांग्रेस नेता मोहनसिन राठवा ने कहा था कि वर्तमान स्थिती में पाटीदार समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण देना संभव नहीं है क्योंकि पहले से ही राज्य में 49% आरक्षण दिया जा चुका है। आरक्षण सिर्फ 50 फीसदी तक ही दिया जा सकता है। कांग्रेस ज़्यादा से ज़्यादा 1 फीसदी आरक्षण दे सकती है।

राठवा ने गुरुवार को गुजरात के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र नाना पोंढ़ा गांव, ज़िला वलसाड में कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित रैली से पहले ये बात कही।

गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता मोहनसिन राठवा ने कहा, 'पाटीदार समुदाय को 1 फीसदी ही आरक्षण दिया जा सकता है। राज्य में पहले से 49 प्रतिशत आरक्षण लागू है उसे हटाया नहीं जा सकता।'

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: हार्दिक पटेल के आरक्षण की मांग के खिलाफ कई पाटीदार संगठन

बजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला ने शुक्रवार को राठवा के बयान को आधार बताते हुए कहा कि उनका ये बयान हार्दिक पटेल और काग्रेस दोनो को कटघरे में खड़ा करता है।

परशोत्तम रुपाला ने कहा, 'राठवा ने सही कहा है। अब हार्दिक और कांग्रेस दोनो को आरक्षण के मुद्दे पर अपना पक्ष साफ़ करना चाहिए। हार्दिक ओबीसी कोटा के तहत आरक्षण चाहते हैं न कि इबीसी (इकॉनोमिकली बैकवॉर्ड क्लासेज़) कोटा के तहत। जब कि कांग्रेस ने इबीसी कोटा के तहत आरक्षण का प्रस्ताव दिया है। लेकिन विपक्ष के नेता पटेल समुदाय को ओबीसी का दर्ज़ा देने पर ख़ामोश है।'

उन्होंने कहा, 'जैसे जैसे हार्दिक कांग्रेस की तरफ बढ़ रहे हैं कांग्रेस पार्टी के अंदर चर्चा गर्म हो गई है कि कहीं पटेल समुदाय को ओबीसी का दर्ज़ा देने के लिए कोई खुफ़िया डील तो नहीं हुई। राठवा के बयान के बाद कांग्रेस को अपनी स्थिती साफ़ करनी चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि वो कैसे मौजूदा ओबीसी कोटे के रहते हुए पाटीदार समुदाय को आरक्षण देंगे।'

और पढ़ें: गुजरात चुनाव: हार्दिक ने कांग्रेस को दी 7 नवंबर तक की मोहलत

Source : News Nation Bureau

Hardik Patel Gujarat elections 2017 rahul gandhi
      
Advertisment