सावन में किस दिन पड़ेगा कौन सा त्‍योहार, यहां जानें सावन के सभी व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट
गुटखा छोड़ना चाहते हैं, तो अपनाएं बाबा रामदेव के ये उपाय
जंगल सफारी के दौरान शख्स की शेर से हुई आमने-सामने की मुलाकात, सामने आया वीडियो
मैच से पहले शुभमन गिल पर कसा था तंज, अब भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के पत्रकार को दिया करारा जवाब
Gold Price Today: सस्ता हुआ सोने-चांदी, सप्ताह के पहले ही दिन इतने घटे दोनों धातुओं के दाम
संजोग गुप्ता 'आईसीसी' के नए सीईओ नियुक्त
आज फिर एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं ENG vs IND मैच
मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता : जीतू पटवारी
'प्लास्टिक मुक्त जुलाई' मुहिम दिया मिर्जा को आई पसंद, बताया प्रेरणादायक

गुजरात चुनाव से पहले मोदी की नसीहत, केंद्र और राज्य में एक दल की हो सरकार तभी संभव होगा विकास

मोदी ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री उन्हें कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के हाथों दुख झेलना पड़ा था, क्योंकि वह सरकार 'गुजरात विरोधी' और 'विकास विरोधी रवैये' के कारण विकास प्रस्तावों को दबाकर बैठ गई।

मोदी ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री उन्हें कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के हाथों दुख झेलना पड़ा था, क्योंकि वह सरकार 'गुजरात विरोधी' और 'विकास विरोधी रवैये' के कारण विकास प्रस्तावों को दबाकर बैठ गई।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव से पहले मोदी की नसीहत, केंद्र और राज्य में एक दल की हो सरकार तभी संभव होगा विकास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने गृह राज्य गुजरात में लोगों को केंद्र में सत्तारूढ़ दल से अलग दल की सरकार को राज्य में चुनने से होने वाले संभावित नुकसानों के बारे में अप्रत्यक्ष रूप से चेताया।

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने वडोदरा नगर निगम और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही।

मोदी ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री उन्हें कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के हाथों दुख झेलना पड़ा था क्योंकि वह सरकार 'गुजरात विरोधी' और 'विकास विरोधी रवैये' के कारण विकास प्रस्तावों को दबाकर बैठ गई।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नकल उतारते हुए धीमी आवाज में नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर बार जब भी मैं नर्मदा बांध के लिए जलद्वार बिछाने का अनुरोध लेकर उनके पास गया, तो वह कहते, 'अभी तक आपका काम नहीं हुआ।'

प्रधानमंत्री ने मनमोहन सिंह की आवाज में दो बार इसे कहा।

फिर, मोदी ने केंद्र में मोरारजी देसाई सरकार और गुजरात में बाबूभाई जशभाई सरकार के साथ-साथ दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी और गुजरात में उनके शासन और केशुभाई पटेल के शासन के उदाहरणों का हवाला दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रगति केवल तभी हासिल हो सकती है जब केंद्र और राज्य में समान दल की सरकार हो और केंद्र को राज्य सरकार के हितों के प्रति सहानुभूति हो।

उन्होंने दावा किया, 'यदि अटलजी की सरकार केंद्र में नहीं होती, तो गुजरात कभी भी विनाशकारी भूकंप (जनवरी 2001) से नहीं उबर पाता । केंद्र केशुभाई पटेल सरकार के साथ दृढ़ता से खड़ा था।'

मोदी ने कहा, 'गुजरात को केंद्र की उस सरकार से लाभ उठाने का एक भी मौका नही छोड़ना चाहिए जो राज्य के प्रति सहानुभूति रखती हो।'

और पढ़ें: हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा और कहा कि उस समय के दौरान एकमात्र समाचार बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का होता था।

मोदी ने कहा, 'एक लाख करोड़ रुपए चले गए, दो लाख रुपये चले गए, कोयला, पनडुब्बी, हेलीकॉप्टर..सब चीजों में भ्रष्टाचार था। जब से मैं आया हूं, तो अब वे पूछते रहते हैं कि कितना पैसा आया है।'

मोदी ने कहा कि विपक्ष में दूरदृष्टि का अभाव है और कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता 2019 तक हर घर में बिजली देने और 2022 तक हर परिवार को घर देने की है।

मोदी ने कहा, 'उनकी प्राथमिकता सार्वजनिक कल्याण के कार्य नहीं हैं। उनका मानना है कि शासन करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। उनके पास सोचने या दूर तक देखने की क्षमता नहीं है।'

उन्होंने बिना नाम लिए दिवगंत राजीव गांधी की नकल की और, दावा किया कि विकास कार्य शुरू करने से पहले उनकी सरकार ढिलाई नहीं करेगी।

मोदी राजीव के अंदाज में कहा, 'हमें देखना है, हम देखेंगे, हमें सोचना है, हम सोचेंगे..ऐसा कुछ नहीं है, हम तय समय-सीमा में कार्य करते हैं।'

और पढ़ें: विपक्ष पर PM का पलटवार- कहा चुनाव आयोग पर सवाल उठाने का हक नहीं

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रगति केवल तभी हासिल हो सकती है जब केंद्र और राज्य में समान दल की सरकार हो
  • कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय के दौरान एकमात्र समाचार बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का होता था

Source : IANS

PM modi Narendra Modi BJP congress gujarat Gujarat election Gujarat Assembly Election
      
Advertisment