बोले सीएम योगी, जनता को राहुल गांधी का जनेऊ दिखाना भी नहीं आया रास, कांग्रेस 2019 नहीं 2024 की तैयारी करे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस जीत ने यह स्थापित कर दिया है कि लोग बीजेपी के साथ हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस जीत ने यह स्थापित कर दिया है कि लोग बीजेपी के साथ हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बोले सीएम योगी, जनता को राहुल गांधी का जनेऊ दिखाना भी नहीं आया रास, कांग्रेस 2019 नहीं 2024 की तैयारी करे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस जीत ने यह स्थापित कर दिया है कि लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ हैं। उन्होंने कहा कि अब साफ है कि कांग्रेस का 2019 में भी कुछ नहीं हो सकता, उसे अब 2024 की तैयारी करनी चाहिए।

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधनसभा के भीतर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि गुजरात की जीत ऐतिहासिक है।

जो लोग गुजरात मॉडल पर सवाल खड़ा कर रहे थे उन्हें जनता ने जवाब दे दिया है। जनता ने गुजरात और हिमाचल में जो जनाधार दिया है वह विपक्ष के लिए एक सबक है।

योगी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों और यशस्वी नेतृत्व की जीत है। आने वाले समय में भारत आर्थिक महाशक्ति बनेगा। मोदी के आलोचक भी उनके नेतृत्व को स्वीकार करेंगे।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव परिणाम: दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश की बड़ी जीत

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में पांचवी बार जीत ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता पहले की तरह ही कायम है। यह जीत उनकी नीतियों पर मुहर की तरह है।

एक सवाल के जवाब में योगी ने कहा कि राहुल गांधी को जनेउ भी दिखाना जनता को रास नहीं आया।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'जनता ने कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियों को नकार दिया है। जिस तरह से कांग्रेस ने कुछ युवकों को मिलाकर जातिवादी राजनीति खेलने का कुत्सित प्रयास किया वह सबके सामने उजागर हो गया। जनता ने जातिवादी राजनीति को त्याग कर विकास के नाम पर वोट किया।'

और पढ़ें: हिमाचल में मजबूत जनाधार से BJP की जोरदार जीत, कांग्रेस हारी-जनाधार में पड़ी दरार

Source : IANS

BJP congress CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh Gujarat election himachal election
Advertisment