गुजरात और हिमाचल चुनाव में बीजेपी के जीत के बाद राहुल गांधी से मिली सोनिया और प्रियंका

गुजरात और हिमाचल प्रदेश मतगणना के रुझानों में बीजेपी की जीत के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

गुजरात और हिमाचल प्रदेश मतगणना के रुझानों में बीजेपी की जीत के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
गुजरात और हिमाचल चुनाव में बीजेपी के जीत के बाद राहुल गांधी से मिली सोनिया और प्रियंका

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

गुजरात और हिमाचल प्रदेश मतगणना के रुझानों में बीजेपी की जीत के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

Advertisment

राहुल ने 16 दिसंबर को आधिकारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभालने से पहले गुजरात में व्यापक चुनाव प्रचार किया था।

सोनिया और प्रियंका से मिलने के बाद राहुल गांधी संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए संसद भी गए थे।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों पर संसद में मचे घमासान के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

बीजेपी गुजरात में दोबारा सरकार बनाती दिख रही है तो हिमाचल में कमल खिलने जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को सरकार बनाने पर बधाई दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने जीत के लिए बीजेपी को बधाई देते हुए लिखा, 'कांग्रेस पार्टी जनाधार को स्वीकार करती है और बीजेपी को बधाई देती है। हिमाचल और गुजरात की जनता का मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं शुक्रिया करता हूं।'

और पढ़ें: शाह ने कहा-हिमाचल और गुजरात की चुनावी जीत विकासवाद पर जनता की मुहर, 2019 चुनाव में जीतेगी BJP

Source : IANS

PM modi BJP congress rahul gandhi Congress President Sonia Gandhi priyanka-gandhi Manmohan Singh Gujarat election himachal election
Advertisment