तरसर झील हादसा: गाइड का शव मिला, एक पर्यटक अब भी लापता

तरसर झील हादसा: गाइड का शव मिला, एक पर्यटक अब भी लापता

तरसर झील हादसा: गाइड का शव मिला, एक पर्यटक अब भी लापता

author-image
IANS
New Update
Guide body

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में तरसर झील हादसे में लापता हुए गाइड का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया लेकिन अब भी एक पर्यटक लापता है।

Advertisment

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाइड शकील अहमद का शव जिले के लिद्दरवर्थ इलाके में मिला। शकील उत्तरी कश्मीर के गांदेरबल जिले के गगनजीर गांव का रहने वाला था।

पुलिस ने कहा कि लापता पर्यटक की पहचान उत्तराखंड के महेश के रूप में हुई है।

तरसर झील इलाके में ट्रेकिंग करने गए 11 पर्यटक और तीन गाइड समेत कम से कम 14 लोग मंगलवार को लापता हो गए थे। इस इलाके में सोमवार से ही लगातार बारिश और बफबारी हो रही है और पूरा ट्रेकिंग ग्रुप वहां फंसा हुआ था।

पहलगाम पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा भेजे गए बचाव दल ने बुधवार को 10 पर्यटकों और 2 गाइडों को सुरक्षित निकाल लिया था। इस घटना में गाइड शकील अहमद और पर्यटक महेश लापता हो गए थे।

लापता पर्यटक का पता लगाने के लिए इलाके में अभी तलाश जारी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment