logo-image

सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने की बागी नेता कर रहे हैं मांग, JDS के जीटी देवगौड़ा कहा हमें आपत्ति नहीं

इस बीच कुमारस्वामी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीटी देवगौड़ा ने कहा कि अगर मेरी पार्टी चाहेगी तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. सिद्धारमैया को सीएम बनाने से हमें कोई आपत्ति नहीं है.

Updated on: 07 Jul 2019, 08:39 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मंगलवार को अगर स्पीकर रमेश कुमार 13 विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लेते हैं तो कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ सकती है. ऐसे में इस संकट की घड़ी से निकलने के लिए कांग्रेस और जेडीएस दोनों पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. इस बीच कुमारस्वामी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीटी देवगौड़ा ने कहा, 'अगर मेरी पार्टी चाहेगी तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं.'

इसे भी पढ़ें:संजय निरुपम का मिलिंद देवड़ा पर तंज, कहा-ये इस्तीफा है या ऊपर चढ़ने की सीढ़ी

इसके साथ ही जीटी देवगौड़ा ने कहा, 'अगर मेरी पार्टी चाहेगी तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. मैं बीजेपी के साथ नहीं जा रहा. हमारी गठबंधन सरकार राज्य की भलाई के लिए है.'
उन्होंने कहा, मैंने एच विश्वनाथ से बात की है. उन्होंने कहा है कि मैं वापस आ जाऊंगा अगर दोनों पार्टियां तय करती हैं कि सिद्धारमैया सीएम बनें या कोई और तो मुझे कोई परेशानी नहीं है.'

जीटी देवगौड़ा ने कहा, 'यदि समन्वय समिति यह तय करती है कि सिद्धारमैया को सीएम होना चाहिए, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने सदस्यों से कहा है कि कुछ वरिष्ठों को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए और दूसरों के लिए रास्ता बनाना चाहिए.'

इधर सिद्धारमैया ने ट्वीट करके कांग्रेस नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है, 'वे गठबंधन की सरकार सीएम एचडी कुमारस्वामी या एचडी देवेगौड़ा के खिलाफ कुछ भी न बोलें. जो लोग सरकार को तोड़ना चाहते हैं, उनके द्वारा फैलाई गई खबरों का शिकार ना हो.'