वित्त मंत्री अरुण जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) इस साल पहली जुलाई से लागू किया जाएगा। अरुण जेटली ने उम्मीद जताई कि संसद के मौजूदा बजट सत्र में इससे संबंधित विधेयक पारित हो जाएंगे।
जेटली ने नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की ओर से आयोजित राष्ट्रमंडल देशों के महापरीक्षकों के 23वें सम्मेलन के दौरान कहा, 'जीएसटी भारत में सबसे बड़ा सुधार है। उम्मीद है यह एक जुलाई से लागू हो जाएगा। उम्मीद है कि इससे संबंधित विधेयकों को संसद से मंजूरी मिल जाएगी।'
#GST will be the biggest reform; trying to implement it by July 1: FM @arunjaitley.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2017
पिछले दिनों केंद्रीय कैबिनेट ने जीएसटीसे जुड़े 4 बिलों को मंजूरी दी थी। इस बिलों के कैबिनेट की मंजूरी से सदन में इनके पास होने का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों के मुताबिक इस हफ्ते संसद में बजट सत्र के दौरान इन चारों बिलों को मनी बिल की तरह पेश किया जाएगा।
Source : IANS