अगर राहुल गांधी बने देश के प्रधानमंत्री, तो जीएसटी की होगी समीक्षा: राज बब्बर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर जीएसटी की पुन: समीक्षा की जाएगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर जीएसटी की पुन: समीक्षा की जाएगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अगर राहुल गांधी बने देश के प्रधानमंत्री, तो जीएसटी की होगी समीक्षा: राज बब्बर

राज बब्बर और राहुल गांधी

देश में जीएसटी के मुद्दे पर व्यपारियों की नाराज़गी देखते हुए काग्रेस ने घोषणा की है कि अगर राहुल गांधी पीएम बनते हैं तो जीएसटी पर फिर से समीक्षा की जाएगी। बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर जीएसटी की पुन: समीक्षा की जाएगी।

Advertisment

बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने तो जीएसटी की फिर से समीक्षा होगी और 18 प्रतिशत से अधिक जीएसटी नहीं लगेगा। समीक्षा में युवकों, छोटे व्यापारियों और किसानों का हित ध्यान रखा जायेगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर बीजेपी और संघ युवकों को गुमराह कर रहे हैं। बब्बर बरेली में इंदिरा गांधी जन्म शताब्दी समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें अपनी ताकत पहचानने की जरूरत। पाखंडी और प्रपंची बीजेपी नेताओं से मुकाबले को तैयार हों।

बता दें कि हाल ही में मोदी सराकार की तरफ से जीएसटी को सुगम बनाने की भी पहल की गई है। अरुण जेटली की अध्यक्षता में शुक्रवार (7 अक्टूबर) को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद हज़ारों छोटे कंपनियां और निर्यातकों को राहत दी गई है।

छोटे कारोबारियों को मोदी सरकार का दीवाली गिफ्ट, GST रिटर्न अब हर तीन महीने में, बिना पैन कार्ड खरीदे ज्वैलरी

शुक्रवार को हुई जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) काउंसिल की बैठक में 27 आइटम्स की कीमतों में कटौती कर दी गई है।

इसके साथ ही छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए उनके रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को बढ़ा दिया है।

वहीं जीएसटी परिषद ने आम कारोबारियों को राहत देने के साथ ही दीवाली के बाद शुरू होने वाले त्योहारी सीजन से पहले आम उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) परिषद की बैठक में जेम्स एंड ज्वैलरी से जुड़ी अधिसूचना को रद्द कर दिया है।

अब किसी भी आम उपभोक्ता को 50,000 रुपये से अधिक की ज्वैलरी की खरीदारी पर पैन कार्ड या आधार कार्ड नहीं देना होगा। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन से पहले सरकार के इस फैसले से बाजार को राहत मिलेगी।

खाखरा पर GST कम, क्या मोदी सरकार की नजर में था गुजरात चुनाव?

Source : News Nation Bureau

BJP congress rahul gandhi raj babbar GST
      
Advertisment