वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि साल 2017 के सितम्बर महीने तक से पहले देश में जीएसटी लागू हो जाएगा। एक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को जेटली ने कहा कि "नोटबंदी के बाद पर्याप्त मात्रा में नोट छापे जा रहे हैं। इनमें 500 और 2000 रुपये के नोट पर्याप्त मात्रा में छापे जा रहे हैं। और इस साल के अंत तक नोटों की तंगी देश से खत्म हो जाएगी।"
उन्होंने बताया कि नोटबंदी से पहले जितने नोट चल रहे हैं उतने की जरूरत अब नहीं होगी। अब सिर्फ बड़े नोटों को छापने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। देश में डिजीटल करेंसी का प्रसार भी लगातार बढ़ रहा है।
सितंबर, 2017 से पहले ही लागू होगा जीएसटी-
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि संविधान संशोधन के अनुसार जीएसटी लागू करने में ज्यादा देर नहीं की जा सकती। 16, सितंबर, 2016 को हुए संशोधन के बाद से मौजूदा इनडायरेक्ट टैक्स देश में चलाया जा सकता है लेकिन अगर इसमें देरी करने की गई तो 17, सितंबर, 2017 के बाद से कोई कमर्शियल टैक्स वसूली नहीं होगी।
ये ज़रूर पढ़ें- अरुण जेटली बोले, 'गेम चेंजर' साबित होगा नोटबंदी
उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था को बदल कर रख देंगे।
HIGHLIGHTS
- सितंबर, 2017 से पहले लागू होगा जीएसटी- जेटली
- 500 और 2000 रुपये के नोट पर्याप्त मात्रा में छापे जा रहे- जेटली
- नोटबंदी और जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था को बदल देंगे- जेटली
- साल के अंत तक नोटों की तंगी देश से खत्म हो जाएगी- जेटली
Source : News Nation Bureau