GST एक साल, पीएम मोदी ने कहा- नई कर व्यवस्था विकास, सरलता और पारदर्शिता लायी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी को लेकर कहा कि टैक्स प्रणाली में बदलाव से विकास, सरलता और पारदर्शिता आयी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी को लेकर कहा कि टैक्स प्रणाली में बदलाव से विकास, सरलता और पारदर्शिता आयी है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
GST एक साल, पीएम मोदी ने कहा- नई कर व्यवस्था विकास, सरलता और पारदर्शिता लायी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार रविवार को 'जीएसटी दिवस' मना रही है। केंद्र सरकार ने जीएसटी को कर सुधार के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी बताई है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी को लेकर कहा कि टैक्स प्रणाली में बदलाव से विकास, सरलता और पारदर्शिता आयी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'जीएसटी विकास, सरलता और पारदर्शिता लेकर आया है। यह संगठित कारोबार और उत्पादकता को बढ़ावा देता है, कारोबार सुगमता को और गति देता है, इससे लघु और मझोले उद्योगों को लाभ हो रहा है।'

इससे पहले अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में 24 जून को प्रधानमंत्री ने जीएसटी को सहकारी संघवाद का बेहतरीन उदाहरण करार देते हुए कहा था कि नई व्यवस्था 'ईमानदारी का उत्सव' है जिसने देश में 'इंस्पेक्टर राज' खत्म कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा था, 'यदि 'एक देश एक कर' सुधार के लिए मुझे सबसे ज्यादा किसी को श्रेय देना है तो मैं राज्यों को श्रेय देता हूं।'

उन्होंने कहा था, 'जीएसटी सहकारी संघवाद का एक बेहतरीन उदाहरण है, जहां सभी राज्यों ने मिलकर देशहित में फैसला लिया और तब जाकर देश में इतना बड़ा कर सुधार लागू हो सका।'

रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल भी जीएसटी के एक साल पूरा करने पर देश को बधाई देते हुए इसे 'भारत में सबसे अधिक परिवर्तनकारी कर सुधार' कहा।

गौरतलब है कि जीएसटी को 30 जून 2017 की मध्यरात्रि को संसद के केंद्रीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लॉन्च किया गया था।

और पढ़ें: देश भर में LPG हुई महंगी, बिना सब्सिडी पर चुकाने होंगे 56 रु ज्यादा

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi GST goods and services tax GST one year
      
Advertisment