LIVE GST दिवस: चिदंबरम ने कहा- आम नागरिकों पर टैक्स का बोझ बढ़ा, तो गोयल ने दिया जवाब- 'अंगूर खट्टे हैं'

जीएसटी के एक साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में एक कार्यक्रम में वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि 31 राज्यों ने जीएसटी बिल को डेढ़ महीने में पारित कर रिकॉर्ड बना लिया था।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
LIVE GST दिवस: चिदंबरम ने कहा- आम नागरिकों पर टैक्स का बोझ बढ़ा, तो गोयल ने दिया जवाब- 'अंगूर खट्टे हैं'

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (फोटो: ANI)

वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार रविवार को 'जीएसटी दिवस' मना रही है। केंद्र सरकार ने जीएसटी को कर सुधार के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी बताई है।

Advertisment

वहीं कांग्रेस पार्टी ने कहा कि सरकार ने जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया।

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि जीएसटी की रूपरेखा, बुनियादी ढांचा, दर और लागू करने में काफी खामियां थी जिसके कारण उद्योगपतियों, व्यापारियों, निर्यातकों और आम नागरिकों के बीच जीएसटी एक खराब शब्द बन गया। 

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी को लेकर कहा कि टैक्स प्रणाली में बदलाव से विकास, सरलता और पारदर्शिता आयी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जीएसटी विकास, सरलता और पारदर्शिता लेकर आया है। यह संगठित कारोबार और उत्पादकता को बढ़ावा देता है, कारोबार सुगमता को और गति देता है, इससे लघु और मझोले उद्योगों को लाभ हो रहा है।'

LIVE UPDATES:

# 'मैं पी चिदंबरम को कहना चाहता हूं कि 'अंगूर खट्टे हैं': पीयूष गोयल

चिदंबरम की आलोचना पर पीयूष गोयल ने कहा, जीएसटी लागू करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई और आर्थिक विकास प्रभावित नहीं हुआ।

जीएसटी लोगों का टैक्स है जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ छोटे और मध्यम उद्योगों को फायदा पहुंच रहा है: धर्मेद्र प्रधान

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी के एक साल पूरे होने पर इसे एक ऐतिहासिक और निर्णायक सुधार बताया।

जीएसटी से अर्थव्यवस्था को लंबा फायदा मिलने वाला है। मैं सभी राजनीतिक पार्टियों और नेताओं का जीएसटी पर सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इससे पारदर्शिता आयी है: पीयूष गोयल

चिदंबरम ने कहा कि जीएसटी के कई पहलुओं को लेकर जीएसटी बिल में मुख्य आर्थिक सलाहकार की राय को दरकिनार किया गया, खासकर दरों को लेकर।

# जीएसटी संवैधानिक संशोधन बिल के शुरुआत से ही बीजेपी सरकार के द्वारा जीएसटी के लिए लिया गया सभी कदम काफी त्रुटिपूर्ण था: चिदंबरम 

जीएसटी की रूपरेखा, बुनियादी ढांचा, दर और लागू करने में काफी खामियां थी जिसके कारण उद्योगपतियों, व्यापारियों, निर्यातकों और आम नागरिकों के बीच जीएसटी एक खराब शब्द बन गया: चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, सरकार ने खराब चीजों को बड़े स्तर पर किया- नोटबंदी, बड़ी चीजों को गलत तरीके से- जीएसटी।

जून में कुल जीएसटी (वस्तु और सेवा कर) 95,610 करोड़ रुपये रहा: हसमुख अधिया

# हसमुख अधिया ने कहा कि 31 राज्यों ने डेढ़ महीने के रिकॉर्ड समय में जीएसटी बिल को पारित किया।

यह देखना काफी चिलचस्प रहा कि सभी राज्यों ने पार्टी लाइन से अलग अपनी हितों का समर्थन किया और जीएसटी काउंसिल की 27 बैठकों में हिस्सा लिया: हसमुख अधिया

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'जीएसटी विकास, सरलता और पारदर्शिता लेकर आया है। यह संगठित कारोबार और उत्पादकता को बढ़ावा देता है, कारोबार सुगमता को और गति देता है, इससे लघु और मझोले उद्योगों को लाभ हो रहा है।'

और पढ़ें: देश भर में LPG हुई महंगी, बिना सब्सिडी पर चुकाने होंगे 56 रु ज्यादा

Source : News Nation Bureau

gst day TAX REFORM GST one year GST goods and services tax PM modi Indirect Tax
      
Advertisment