पेट्रोल-डीजल को जीएसटी दायरे में लाने पर किया जा रहा है विचार: धर्मेंद्र प्रधान

पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने से उपभोक्ता को ज़्यादा लाभ मिलेगा।

पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने से उपभोक्ता को ज़्यादा लाभ मिलेगा।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल को जीएसटी दायरे में लाने पर किया जा रहा है विचार: धर्मेंद्र प्रधान

धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम उत्पाद को जीएसटी (गुड्स और सर्विस टौक्स) के दायरे में लाने को लेकर कहा कि ये फैसला जीएसटी कमिटी करेगी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने से उपभोक्ताओं को ज़्यादा लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री प्रधान शनिवार को दशहरा के मौके पर पंजाब पहुंचे थे। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही।

उन्होंने कहा, 'धीरे-धीरे पेट्रोलियम उत्पादों के दाम स्थिर होंगे। राज्य सराकर और केंद्र सरकार की मदद से इस मामले को जीएसटी काउंसिल में ले जाया जाएगा। जिससे की उपभोक्ताओं को ज़्यादा से ज़्यादा लाभ मिल सके।'

प्रधान ने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निर्णायक मोड़ की तरफ पहुंच रहा है। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ गंभीर लड़ाई शुरू की गई है। जो रावण से लड़ने जैसा ही है। भारत विकासशील देश है, आगे और भी विकास होगा।'

ज़ाहिर है अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट के बावजूद जिस तरह से देश के अंदर मंहगे दामों पर डीजल और पेट्रोल बेचे जा रहे हैं उसको लेकर मोदी सरकार की हाल में बहुत किरकिरी हुई है।

सबने इस मुद्दे को काफी ज़ोर-शोर से उठाया कि जब बाकी सभी सामान पर जीएसटी लागू है तो पेट्रोलियम पदार्थों पर ये क्यों नहीं लागू किया जाता। 

अब घर बैठे मिलेगा पेट्रोल-डीजल, धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर दी जानकारी

HIGHLIGHTS

  • मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर कर रही है विचार
  • जीएसटी के दायरे में आने से पेट्रोल-डीजल होगें सस्ते, उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

Source : News Nation Bureau

Petroleum Amritsar Dharmendra pradhan Dussehra GST petrol diesel
Advertisment