खाखरा पर GST कम, क्या मोदी सरकार की नजर में था गुजरात चुनाव?

सरकार ने दो खाद्य पदार्थों से भी जीएसटी घटाई है जिनमें खाखरा भी शामिल है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
खाखरा पर GST कम, क्या मोदी सरकार की नजर में था गुजरात चुनाव?

जीएसटी लागू होने के बाद छोटे और मझोले कारोबारियों में इसको लेकर नाराज़गी और असंतोष हो रहा था। खासकर गुजरात के कपड़ा और खाद्य पदार्थों का कारोबार करने वाले व्यापारियों में केंद्र सरकार के प्रति नाराज़गी थी। सरकार ने दो खाद्य पदार्थों से भी जीएसटी घटाई है जिनमें खाखरा भी शामिल है।

Advertisment

राज्य में चुनाव हैं और वहां पर बीजेपी पिछले 20 साल से भी अधिक समय से सत्ता में है और प्रधानमंत्री मोदी की साख भी दांव पर लगी है। पार्टी को इस बात का व्यापारी वर्ग की नाराज़गी चुनावों में बीजेपी की जीत पर असर डाल सकती है।

शुक्रवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक पर कारोबारियों के साथ-साथ आर्थिक जगत से जुड़े तमाम लोगों की नजरें थीं। लोगों को पहले से ही ये उम्मीद थी कि बैठक में व्यापारियों को राहत देगी। सरकार ने 27 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटा दी है।

जिन 27 वस्तुओं पर जीएसटी घटाई गई है उनमें से 8 ऐसी वस्तुएं हैं जो गुजरात के व्यापारियों को राहत पहुंचाने वाली हैं। अब इन 8 वस्तुओं में से दो खाने के आइटम हैं जिन पर छूट दी गई है।

और पढ़ें: छोटे कारोबारियों को मोदी सरकार का दीवाली गिफ्ट, GST रिटर्न अब हर तीन महीने में, बिना पैन कार्ड खरीदे ज्वैलरी

जिन पर से जीएसटी घटाई है उनमें मानव निर्मित सिलाई का धागा, दूसरे धागे, सिंथेटिक रेशे (नायलॉन, पॉलिएस्टर), कृत्रिम रेशे विस्कॉस, रेयॉन इन पर लगी जीएसटी 12 फीसदी से 5 फीसदी कर दी गई है।

केंद्र सरकार ने खाखरा और दूसरी नमकीन से भी जीएसटी 12 फीसदी से 5 फीसदी कर दी गई है।

सरकार ने शीशे के टुकड़े और दूसरे स्क्रैप से टैरिफ कम कर दिया गया है। ये एक ऐसा सिगमेंट है जिसका गुजरात के मोरबी और वड़ोदरा में काफी कारोबार होता है।

जीएसटी की दर घटाने से निर्यातकों को काफी राहत मिली है। इस कटौती से गुजरात के व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी। राज्य में देश की 12 फीसदी टेक्सटाइल इंडस्ट्री है। इसके अलावा जूलरी का एक्सपोर्ट भी होता है। भारत से होने वाले हीरे के कुल निर्यात का 90 फीसदी निर्यात गुजरात से होता है।

और पढ़ें: GST काउंसिल की बैठक: इस बार कुछ भी महंगा नहीं, जानें क्या हुआ सस्ता

Source : News Nation Bureau

GST Council Meet Khakhra Gujarat elections
      
Advertisment