logo-image

GST ने भरा सरकार का खजाना, जुलाई में सरकार को मिले 92,000 करोड़ रुपये: जेटली

सरकार जुलाई महीने में लक्ष्य से अधिक जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) वसूलने में सफल रही है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि सरकार को जुलाई महीने में जीएसटी के रूप में 92,283 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।

Updated on: 29 Aug 2017, 07:50 PM

highlights

  • सरकार जुलाई महीने में लक्ष्य से अधिक जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) वसूलने में सफल रही है
  • अरुण जेटली ने बताया कि सरकार को जुलाई महीने में जीएसटी के रूप में 92,283 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है

नई दिल्ली:

सरकार जुलाई महीने में लक्ष्य से अधिक जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) वसूलने में सफल रही है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को बताया कि सरकार को जुलाई महीने में जीएसटी के रूप में 92,283 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।

जेटली ने कहा कि देश में रजिस्टर्ड 59.57 लाख टैक्सपेयर्स में से 64.4 फीसदी करदाताओं ने टैक्स दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है।

वित्त मंत्री ने कह कि सेंट्रल जीएसटी के तौर पर सरकार को 14,894 करोड़ रुपये मिला जबकि स्टेट जीएसटी के तौर पर 22,722 करोड़ रुपये मिले। वहीं इंटिग्रेटेड जीएसटी के तौर पर सरकार पर कुल 47, 469 करोड़ रूपये का टैक्स मिला। आईजीएसटी राज्यों के बीच गुड्स और सर्विसेज के मूवमेंट पर लगने वाला कर है।

नोटबंदी के बाद 1000 के नोटों का 98.7% हिस्सा बैंकिंग सिस्टम में वापस : RBI

आईजीएसटी के तौर पर मिले कुल टैक्स में से 20,964 करोड़ रुपये की आमदनी इंपोर्ट से आई जबकि 7,198 करोड़ रुपये की रकम डिमेरिट गुड्स पर लगाए जाने वाले सेस से मिली।

सरकार के सालाना बजट का उल्लेख करते हुए जेटली ने कहा कि जुलाई महीने में टैक्स रेवेन्यू का टारगेट 91,000 करोड़ रुपये का था जो कि पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा, 'हमने टैक्स कलेक्शन के टारगेट को पूरा कर लिया है। जेटली ने कहा कि 59.57 लाख रजिस्टर्ड टैक्सपेयर्स में से केवल 38.3 लाख करदाताओं ने टैक्स का भुगतान किया।

अभी तक कुल 72.33 टैक्सपेयर्स नए सिस्टम को अपना चुके हैं और इसमें से 58.53 लाख टैक्सपेयर्स सभी औपचारिकताओं को पूरा कर चुके हैं।

सरकार ने किया खंडन, नहीं आएंगे 1,000 रुपये के नोट