सिर्फ 8 महीनों में GST से केंद्र सरकार ने जुटाए 7.19 लाख करोड़ रु का राजस्व

वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के तहत इस साल मार्च तक 8 महीनों में कुल 7.19 लाख करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया गया और इस अवधि में औसत मासिक कर संग्रह 89,885 करोड़ रुपये रहा।

वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के तहत इस साल मार्च तक 8 महीनों में कुल 7.19 लाख करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया गया और इस अवधि में औसत मासिक कर संग्रह 89,885 करोड़ रुपये रहा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सिर्फ 8 महीनों में GST से केंद्र सरकार ने जुटाए 7.19 लाख करोड़ रु का राजस्व

प्रतीकात्मक फोटो

वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के तहत इस साल मार्च तक 8 महीनों में कुल 7.19 लाख करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया गया और इस अवधि में औसत मासिक कर संग्रह 89,885 करोड़ रुपये रहा।

Advertisment

आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया, 'वित्त वर्ष 2017-18 में कुल जीएसटी संग्रह 7.41 लाख करोड़ रुपये रहा।'

जीएसटी को 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था।

और पढ़ें: पीएम चीन में, कांग्रेस ने कहा- क्या डोकलाम पर सवाल पूछेंगे मोदी

कुल राजस्व में केंद्रीय जीसटी 1.1 लाख करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 1.72 लाख करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 3.66 लाख करोड़ रुपये (1.73 लाख करोड़ रुपये का आयात भी शामिल) और सेस 62,021 लाख करोड़ रुपये (5801 करोड़ रुपये निर्यात से) रहा।

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा कि पिछले आठ महीनों ने प्रत्येक राज्य का राजस्व गैप कम हुआ है, जोकि करीब 17 फीसदी है।

बयान में कहा गया कि इस साल के दौरान अनुपालन स्तर में प्रगतिशील सुधार हुआ है। देय तिथि के दौरान अनुपालन स्तर लगातार बढ़ रहा है। इस वित्त वर्ष के अंत तक इसका औसत 65 फीसदी होने की संभावना है, जबकि शुरुआती महीनों में 55-57 फीसदी रही थी। शुरुआती महीनों में रिटर्न का अनुपालन स्तर 90 फीसदी से अधिक है।

और पढें: पटना में आयकर विभाग ने जब्त की लालू परिवार की एक और संपत्ति

Source : IANS

GST Collection GST goods and services tax
      
Advertisment